Latest News

Wednesday, October 28, 2020

KANPUR :- कोरोना की रफ्तार में हुआ इजाफा, एक्टिव केस एक हजार से नीचे

कानपुर में तेजी से सुधरते रिकवरी रेट के बीच अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक हजार के नीचे आ गई है. बुधवार को कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 813 पर आ गई. एक्टिव केस में आती कमी से स्वास्थ्य विभाग भी राहत महसूस कर रहा है लेकिन नए संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है.



सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 27,717 पर पहुंच गई है. बुधवार को होम आइसोलेशन में रह रहे 103 लोग ठीक हो गए जबकि विभिन्न अस्प्ताल में भर्ती 4 मरीज भी डिस्चार्ज हो गए. कानपुर में अब तक होम आइसोलेशन में रहने वाले 18782 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 7394 मरीज अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि बुधवार को फिर से किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई. बुधवार को 4018 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision