Latest News

Crime News
Kanpur News

National

Political

International

Uttar Pradesh

Recent Posts

Tuesday, March 26, 2024

Kanpur : शान्ति पूर्व पर्व निपटाने के बाद पुलिस ने अबीर गुलाल खेल मनाई होली

 होली पर्व को शांति पूर्ण तरीके से निपटाने के बाद पुलिस लाइन में होली मनाई गई। जहां पुलिस कमिश्नर सहित सभी पुलिस अधिकारी शामिल रहे। वहीं होली के रंग में पुलिस कर्मी भी डूबे दिखे। डीजे और ढोल पर नाचते हुए दिखे।

Kanpur News

पुलिसिया होली में फूल, अबीर, रंग गुलाल

पुलिस लाइन में परंपरा के अनुसार, होली के अगले दिन पूरा पुलिस महकमा एक साथ होली मनाता है। जिले में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें आलाधिकारी से लेकर सिपाही तक सब शामिल होकर जमकर जश्न मनाया। सभी को डुबो-डुबो कर रंग लगाया गया। कमिश्नर, आईजी से लेकर कप्तान और दरोगा जी तक होली के जश्न में डूबे दिखे। पुलिसकर्मियों के होली खेलने की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने है। पुलिस लाइन में जवान डीजे पर नाचते हुए नजर आते दिखे। पुलिस अधिकारी पुलिस लाइन में चल रहे इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।सभी ने रंग और गुलाल लगा एक दुसरे को बधाई दी। और बज रहे गानों पर जमकर थिरक हुए दिखे।पुलिस लाइन ग्राउंड में ढोल नगाड़ों और फूलों की होली के साथ अबीर गुलाल फिर रंगों से होली खेली गई। जहां होली के लिए विशेष इंतजाम किया गए।यहां पर होली खेलने के लिए प्लास्टिक गुब्बारे वाले रंगों से भरे कई बाथ टब रखे गए थे। पुलिस अफसरों ने एक-दूसरे को बाथ टब में डुबो-डुबो कर और खूब रंग लगाकर होली खेली। वहीं डीजे साउण्ड में रंग बरसे भीगे चुनर वाली..., होली के दिन सब मिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं.., आई रे आई होली रे आई..। पुलिस लाइन में एक के बाद एक होली के गीत शुरू हुए तो सभी अफसर भी खुद को रोक नहीं पाए।

किदवई नगर में हुई कपड़ा फाड़ होली

किदवई नगर थाना में कपड़ा फाड़ होली हुई। जहां डीजे पर सभी कर्मी डांस करते हुए नज़र आए। वहीं रंग भरे ड्रम में एक दुसरे को डूबा कर रंग लगाया गया। वहीं गोविन्द नगर थाने में गेट बंद करके होली खेली गई। जहां कोई बाहरी व्यक्ति पुलिस कर्मियों की होली में शामिल न हो।

खेलने के साथ-साथ रोड पर दिखी पुलिस

होली पर्व मनाने के साथ साथ पुलिस कर्मी रोड पर ड्यूटी करते दिखे। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों ने अपने परिवार के साथ होली मनाई। इस होली में होमगार्ड भी शामिल हुए। शहर के सभी थानों में पुलिस कर्मी डीजे और ढोल पर नाचते हुए दिखे।

Lok Sabha Election 2024: कानपुर लोकसभा सीट में ब्राह्मणों के बीच होगा चुनावी संघर्ष

 कभी वामपंथियों का गढ़ रहे कानपुर में 1991 से अब तक लोकसभा की लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रही है। इस बार सपा-कांग्रेस गठबंधन के चलते कानपुर की सीट कांग्रेस के खाते में है और कांग्रेस ने यहां ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाते हुए आलोक मिश्रा को कानपुर से प्रत्याशी बनाया है। आलोक मिश्रा एआईसीसी के सदस्य भी हैं। जबकि भाजपा ने रमेश अवस्थी को मैदान में उतारा है। यानी लड़ाई ब्राह्मण प्रत्याशियों के बीच है।

There will be electoral struggle between Brahmins in Kanpur Lok Sabha seat.

क्या रहा है ट्रेंड?

- 1952 के पहले लोकसभा चुनाव में कानपुर सेंट्रल सीट से कांग्रेस के हरिहर नाथ शास्त्री जीते। इसके बाद हुए दो उपचुनावों में क्रमश: शिवनारायण टंडन और प्रफेसर राजाराम शास्त्री जीते।- 1957 के दूसरे चुनाव में मजदूर नेता निर्दलीय एसएम बनर्जी ने कांग्रेस से यह सीट छीनी। बनर्जी को वामपंथी पार्टियों से भरपूर समर्थन मिलता था। अगले 20 साल तक बनर्जी कानपुर के सांसद रहे।

- आपातकाल के बाद 1977 में कानपुर के वोटरों ने जनता पार्टी के मनोहर लाल को चुना।

- 1980 में कांग्रेस के टिकट पर आरिफ मोहम्मद खान कानपुर से जीते। वह फिलहाल केरल के राज्यपाल हैं।

- 1984 में कांग्रेसी नरेश चंद्र चतुर्वेदी ने ये सीट जीती।

- 1989 में सीपीएम की सुभाषिनी अली जीतीं।

- मंदिर आंदोलन का असर कुछ ऐसा रहा कि 1991, 1996 और 1998 में भाजपा के जगतवीर सिंह द्रोण विजयी रहे।- 1999 में स्थिति बदली और कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल ने विजय हासिल की। इसके बाद वह लगातार तीन चुनाव जीते।

- 2014 की मोदी लहर में भाजपा के मुरली मनोहर जोशी ने श्रीप्रकाश जायसवाल को 2.22 लाख वोटों से हराया।

- 2019 में भाजपा के सत्यदेव पचौरी ने फिर श्रीप्रकाश को 1.55 लाख वोटों से हराया।

क्षेत्रीय समीकरण

- कानपुर सीट पर अनुमानित 16 से 18 फीसदी ब्राह्मण, 14 से 15 फीसदी मुस्लिम, 6 फीसदी क्षत्रिय, 18 से 19 फीसदी वैश्य, सिंधी और पंजाबी हैं। बचे करीब 35 से 40 फीसदी मतदाता एससी और ओबीसी वर्ग से हैं।

- कानपुर लोकसभा क्षेत्र में 10 विधानसभा सीटें आती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा का सबसे ज्यादा फोकस ब्राह्मण बहुल गोविंदनगर और किदवईनगर सीटों पर होगा। इसके अलावा बची तीन सीटों पर वैश्य, दलित और ओबीसी वोटर अहम होंगे।

कानपुर के नर्वल टौंस में लोडर की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र और बेटी की मौत

 कानपुर के नर्वल टौंस के पास तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार पिता पुत्र और बेटी को टक्कर मार दी जिससे पिता पिता पुत्र की मौके पर मौत हो गयी वही बेटी की उपचार के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्नाव के आटा बंथर निवासी बृज विलास तिवारी की बंथर में कपड़े की दुकान है. सोमवार दोपहर को वह होली ने अपनी ससुराल नर्वल के नेवादा उजागर गांव जा रहे थे. बृज विलास के साथ बाइक में उनका 21 वर्षीय बेटा विकास और 17 वर्षीय बेटी आरती भी सवार थी. बाइक विकास चला रहा था. तभी टौंस के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे विकास और बृज विलास की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बेटी आरती घायल हो गयी.  घटना के दौरान चालक लोडर छोड़कर भाग गया था.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आरती को उपचार के लिए हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम भेजा. वही रात में उपचार के दौरान आरती की भी मौत हो गयी. बृज विलास के परिवार में बेटे विकास और बेटी आरती के अलावा पत्नी पुष्पा और छोटा बेटा तन्नो है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर लोडर को कब्जे में लिया गया है. तहरीर लेक्ड मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर के चकेरी मे ऑटोस्पेयर पार्ट्स के स्टोर में लगी भीषण आग से हड़कंप

 कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर मेक एक ऑटोस्पेयर पार्ट्स के स्टोर में आग लगने से हड़कंप मच गया आग की लपटे व धुआं देख लोगों के पसीने छूट गए वहीं जानकारी मिलते ही थाना चकेरी की पुलिस और फायरबिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के कार्य में जुट गयी.

जानकारी अनुसार फैक्ट्री में प्लास्टिक के वाईजर बनते हैं जो कि टु व्हीलर में इस्तेमाल किए जाते क्षेत्रीय के अनुसार फैक्ट्री करीब 30 वर्षों से चल रही थी जिसमें मगंलवार शाम करीब 5 बजे धुआं उठने लगा और आग की लपटे से क्षेत्र में अफरातफरी छा गयी.

मीडिया से बातचीत करते हुए क्षेत्रीय ने बताया कि फैक्ट्री किसी सचिन भाटिया की है और उनका कोई पार्टनर भी है आग किन कारणो से लगी अभी पता नहीं है लेकिन बाहर कोई कूड़ा जला रहा था हो सकता हो उसी चिंगारी से आग लग गयी हो.वहीं एफएसओ राहुल नंदन के अनुसार आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया है. आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है.

Friday, March 22, 2024

अमेठी में रेलवे कर्मचारियों ने धक्का देकर ट्रेन को स्टेशन तक पहुंचाया

  UP के अमेठी जिले में रेलवे विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां रेलवे के अधिकारियों के लिए बनी डीपीसी ट्रेन पटरियों के बीच में ही खराब हो गई. जिसके बाद रेल कर्मचारियों के द्वारा ट्रेन को धक्का मारकर मेन लाइन से लूप लाइन में लाया गया. रेलवे कर्मचारियों द्वारा ट्रेन को धक्का मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का
बता दें कि पूरा मामला जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का है, जहां पर सुल्तानपुर की तरफ से अधिकारी डीपीसी ट्रेन से लखनऊ की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक स्टेशन के आउटर पर ट्रेन खड़ी हो गई. मेन लाइन पर ट्रेन के खराब होने से कई अन्य ट्रेन भी प्रभावित होने लगी. काफी कोशिश के बाद भी डीपीसी ट्रेन नहीं ठीक हो पाई.

जिसके बाद रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा डीपीसी ट्रेन को धक्का मारकर मेन लाइन से हटाकर लूप लाइन में किया गया. जिसका वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग ट्रेन को धक्का मार रहे हैं. आसपास स्थानीय लोग मौजूद हैं.

इस पूरे मामले पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर आरएस शर्मा ने बताया कि यह डीपीसी ट्रेन है, जिस पर अधिकारी लोग बैठकर निरीक्षण करते हैं. ये  कल निहालगढ़ स्टेशन के आउटर पर खराब हो गई थी. जिसके बाद रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा धक्का मारकर स्टेशन पर लाया गया और बाद में उसकी कमी को सुधारने के बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया.

रेलवे फाटक बंद, ट्रेन को धक्का देते लोग 
वीडियो में दिखाया गया कि रेलवे फाटक बंद है. दोनों साइड लोग खड़े हैं. बीच में ट्रैक पर ट्रेन को धक्का देकर आगे की ओर किया जा रहा है. वीडियो में लोगों को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘बड़ी देर से लोग परेशान हैं. फाटक बंद है. ट्रेन को धक्का दिया जा रहा है.’ ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

केजरीवाल 28 मार्च तक भेजे गये ईडी की कस्टडी में, केजरीवाल बोले- ‘जेल से ही चलाऊंगा सरकार’

  सीएम अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि ईडी ने केजरीवाल की रिमांड 10 दिन के लिए मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड पर भेजा है. वह 28 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश होंगे. इसका मतलब है कि केजरीवाल की होली जेल मे मनेगी. कोर्ट के फैसले के पहले दोनों पक्षों ने कोर्ट में दलीलें दीं. केजरीवाल की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया. साथ ही ये सवाल भी उठाया कि जब ईडी के पास सब कुछ है तो गिरफ्तारी क्यों की गई है. उधर देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं.

‘जेल से ही चलाऊंगा सरकार’, 6 दिन की ईडी रिमांड मिलने के बाद बोले केजरीवाल

कोर्ट की ओर से 6 दिन की ईडी रिमांड मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. मैं स्वस्थ हूं और जेल से ही सरकार चलाऊंगा.

ईडी ने केजरीवाल को बताया शराब घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता 

इससे पहले ईडी ने रिमांड कॉपी में कहा कि शराब नीति के निर्माण, कार्यान्वयन और अनियमितताओं से अपराध की आय के उपयोग में अरविंद केजरीवाल की भूमिका है. ईडी ने कहा कि सीएम केजरीवाल दिल्ली सरकार के मंत्रियों, AAP नेताओं और अन्य व्यक्तियों की मिलीभगत से दिल्ली शराब नीति घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं. जांच एजेंसी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कुछ व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए शराब नीति 2021-22 तैयार करने की साजिश में शामिल थे और उक्त नीति में लाभ देने के बदले में उन्होंने शराब व्यवसायियों से रिश्वत ली थी. रिमांड नोट में ED ने लिखा है कि शराब नीति बनाने में केजरीवाल की अहम भूमिका है. इसके बदले में जो पैसा आया, उस पैसे को गोवा चुनाव में लगाया गया था. ईडी ने कहा कि विजय नायर और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साउथ लॉबी से पैसा लिया गया. ED ने अपनी रिमांड अर्जी में कहा कि शराब नीति साउथ ग्रुप को दिए जाने वाले लाभों को ध्यान में रखते हुए विजय नायर, मनीष सिसोदिया, साउथ ग्रुप के सदस्यों और अन्य लोगों की मिलीभगत से बनाई गई थी.

Kanpur Accident: तेज रफ्तार बस ने तीन युवकों को रौंदा, मौके पर मौत, छः घंटे से यातायात प्रभावित

 घाटमपुर पतारा स्टेशन रोड के पास तेज रफ्तार बस का कहर देखने को मिला है,तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद तेज रफ्तार बस खंती में जा घुसी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। वहीं बस में बैठी सवारी भी घायल हो गई।

Kanpur Accident

स्टेशन रोड के पास की घटना

घाटमपुर थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी बस घाटमपुर से कानपुर जा रही थी, रोडवेज बस घाटमपुर पतारा स्टेशन रोड के पास पहुंची थी। जहां तेज रफ़्तार में ओवर टेक करने में बस अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, टक्कर लगने से तीनों युवक बस के नीचे आ गए। तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण आ गए। वहीं, कुछ देर में पुलिस भी आ गई। घटना के बाद रोड पर जाम लग गया। वहीं, घटना के बाद बस चालक फरार हो गया।

तीनों छात्रों की पहचान घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी दीपक तिवारी, अंकुश प्रजापति पुत्र रामबाबू प्रजापति, मनीष कुमार सविता के रूप में हुई है। तीनों ही पॉलीटेक्निक के छात्र बताएं जा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रोडवेज बस को जेसीबी की सहायता से बाहर निकलवाया।

इकलौते बेटे की गई जान

मृतक छात्र दीपक घर का इकलौता बेटा था। पिता मुन्ना ने बताया की वह सुबह घर से पॉलीटेक्निक कॉलेज को निकला था। बेटे के बारे में कहते हुए वह फूट-फूटकर रोने लगे। अब मेरे घर का वारिश कौन होगा। मेरे घर का चिराग डूब गया।मृतक छात्र अंकुश प्रजापति के पिता रामबाबू ने बताया कि उनके तीन बेटे थे। जिसमें सबसे छोटे वाले बेटे अंकुश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद से पिता समेत बड़ा बेटा अनुज मझिला बेटा अंकित और मां पार्वती प्रजापति का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं, परिवार का पालन पोषण खेती किसानी से हो रहा है। बच्चों को पढ़ाने के लिए हर जतन कर रहे है। अंकुश को इंजीनियर बनना था। पढ़ाई में भी तेज था।

छात्रों का शव हाइवे पर रख हंगामा

घटना के बाद पुलिस ने तीनों छात्रों के शव को पतारा सीएचसी पहुंचा दिया था। वहीं, ग्रामीण घटना स्थल के बाद तीनों छात्रों के शव को सीएचसी से उठाकर हाईवे पर ले आए और मुआवजे की मांग को लेकर शव को कानपुर-सागर हाइवे पर रखकर हंगामा शुरु कर दिया। वहीं, रास्ता बंद करने के लिए पेड़ की टहनी तोड़ व ईट पत्थर डाल रास्ता बंद किया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली।

Latest News

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision