Latest News

Thursday, October 29, 2020

कानपुर :- डॉ हेमंत हेमंत मोहन के आरोग्यधाम में लगी डेंगू के मरीजों की भीड़

बदलते मौसम में डेंगू का वायरस और अधिक खूंखार होता जा रहा है जिसके चलते शहर में डेंगू रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। आरोग्यधाम ग्वालटोली के पास शहर के विभिन्न नर्सिंग होम एवं चिकित्सकों को दिखा चुके कई ऐसे मरीज आए जो कि गंभीर रूप से डेंगू से पीड़ित थे और जिनका प्लेटलेट काउंट बहुत ही कम था। आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने बताया कि उन्होंने शहर भर के करीब 200 से अधिक ऐसे विभिन्न गंभीर डेंगू रोगियों का इलाज किया है जिन की हालत बहुत ही खराब हो चुकी थी। आरोग्यधाम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन ने बताया कि दशहरे के धुएं और प्रदूषण से डेंगू रोगियों की पीड़ा दोगुनी हो गई है|



‌ डॉ हेमंत ने बताया कि यदि तेज बुखार के साथ शरीर के छिद्रों आंख, नाक, कान में गुदा से रक्त स्त्राव हो तो डेंगू के लक्षण हो सकते हैं ऐसे में तुरंत जांच कराएं एवं होम्योपैथिक दवा अपनाएं। होम्योपैथिक दवाएं डेंगू में जो रक्तचाप कम हो जाता है उसको बहुत तेजी से ठीक करती हैं। डॉक्टर हेमंत ने बताया कि आरोग्यधाम पिछले 1 महीने में 200 से अधिक डेंगू मरीजों का सफलता से उपचार कर चुका है । डॉ आरती मोहन ने बताया कि बदलते मौसम में छोटे बच्चों बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाएं खासतौर पर सावधानी के साथ रहे हैं यदि आवश्यकता हो तभी बाहर निकले। आरोग्यधाम के पास कई ऐसे रोगियों के रिकॉर्ड है जो चमत्कारिक रूप से सही हुए हैं जिनमें से दो केस आप के साथ साझा किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision