Latest News

Crime News
Kanpur News

National

Political

International

Uttar Pradesh

Recent Posts

Thursday, November 20, 2025

साइबर सुरक्षा की दिशा में सराहनीय पहल — एसबीआई एवं कलम संस्था का जागरूकता अभियान

डिजिटल युग में ऑनलाइन पेमेंट से जुड़े धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फर्जी ऐप, ऑनलाइन गेम, संदिग्ध लिंक और डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइबर अपराध लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। इन चुनौतियों से समाज को सुरक्षित रखने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कलम संस्था ने “साइबर क्राइम एवं बैंक फ्रॉड जागरूकता अभियान” प्रारंभ किया है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा विष्णुपुरी मुख्य सहयोगी की भूमिका निभा रहा है।
अभियान के तहत सेठ मोतीलाल खेड़िया इंटर कॉलेज, विष्णुपुरी में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ सादुल हक सफवी, प्रवक्ता पुलिस ट्रेनिंग सेंटर उन्नाव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती अंजू रानी, पूर्व संयुक्त निदेशक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर उन्नाव, शीलप्रिय मिश्रा, मुख्य शाखा प्रबंधक एसबीआई विष्णुपुरी, तथा समाजसेवी और पूर्व पार्षद गंगा शरण मिश्रा (उर्फ बालाजी) शामिल हुए। इनके साथ विद्यालय के उप प्रधानाचार्य हरि कृष्ण शुक्ला, संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. सारिका त्रिवेदी, सचिव डॉ. विपिन शुक्ला, और संयुक्त मंत्री डॉ. विशाल गुप्ता भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 200 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। संस्था का उद्देश्य केवल छात्रों को ही नहीं, बल्कि उनके माध्यम से पूरे परिवार को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, ताकि बच्चे अपने अभिभावकों, छोटे भाई–बहनों और आस-पड़ोस के लोगों को भी ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अपराध से बचने के सही तरीके बता सकें।

विषय विशेषज्ञ सादुल हक सफवी ने छात्रों को ऑनलाइन गेमिंग, ऑनलाइन पेमेंट, फर्जी ऐप्स और उनकी खतरनाक कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने समझाया कि कैसे ये ऐप कई तरीकों से उपयोगकर्ताओं को अपने जाल में फंसाकर बैंक अकाउंट की जानकारी चुरा लेते हैं। साथ ही उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसी गंभीर समस्या पर भी उदाहरणों सहित जानकारी दी, जिससे बच्चों में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता और सतर्कता बढ़ी।

साइबर अपराध के विरुद्ध जागरूकता—एसबीआई एवं कलम संस्था का सराहनीय अभियान

डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराध, ऑनलाइन पेमेंट धोखाधड़ी और डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाएँ समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही हैं। इन समस्याओं से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कलम संस्था द्वारा “साइबर क्राइम एवं बैंक फ्रॉड जागरूकता अभियान” चलाया जा रहा है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा विष्णुपुरी मुख्य सहयोगी है।
अभियान के तहत 19 नवंबर को सेठ मोतीलाल खेडिया इंटर कॉलेज, नवाबगंज में तथा 20 नवंबर को सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज, चिड़ियाघर रोड आजाद नगर में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। दोनों ही कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि एवं विशेषज्ञ

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विषय विशेषज्ञ सादुल हक सफवी, प्रवक्ता पुलिस ट्रेनिंग सेंटर उन्नाव रहे।
विशिष्ट अतिथियों में—

श्रीमती अंजू रानी, पूर्व संयुक्त निदेशक, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर उन्नाव

शीलप्रिय मिश्रा, मुख्य शाखा प्रबंधक, एसबीआई विष्णुपुरी

गोपाल सेंगर, पूर्व प्रवक्ता, बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज

मनोज कुमार त्रिवेदी, प्रधानाचार्य

संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. सारिका त्रिवेदी

सचिव डॉ. विपिन शुक्ला

संयुक्त मंत्री डॉ. विशाल गुप्ता


सभी अतिथियों को संस्था की ओर से अंगवस्त्र और गौमय गोपाल तुलसी पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

छात्रों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 350 विद्यार्थियों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। विशेषज्ञों ने छात्रों को बताया कि—

ऑनलाइन गेम और फ्री रिवार्ड देने वाले लिंक किस तरह धोखे का जरिया बन जाते हैं।

कई ऐप उपयोगकर्ताओं का डेटा चुराकर बैंक खातों से पैसे निकाल लेते हैं।

डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाएँ कैसे होती हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है।


कार्यक्रम के दौरान यह भी सामने आया कि 4 लोग पहले ही बैंक फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं, जिससे साइबर सुरक्षा की आवश्यकता और अधिक स्पष्ट होती है।

अभियान का उद्देश्य

संस्था का मानना है कि यदि बच्चे जागरूक होंगे तो वे स्वयं के साथ-साथ अपने अभिभावकों और छोटे भाई–बहनों को भी साइबर अपराध से बचाव के प्रति सतर्क करेंगे। इस तरह जागरूकता का दायरा स्वाभाविक रूप से समाज में फैलता जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को जलपान भी वितरित किया गया।

Saturday, November 15, 2025

कानपुर मेट्रो अपडेट: बारादेवी–नौबस्ता रूट पर सिग्नलिंग का काम पूरा

कानपुर मेट्रो परियोजना तेजी से प्रगति कर रही है और इसी क्रम में बारादेवी से नौबस्ता रूट पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पांच किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर मेट्रो अधिकारियों ने सिग्नल इंस्टॉलेशन का काम पूरा होने की पुष्टि की है। यह रूट शहर के दक्षिणी हिस्से को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और रोजाना हजारों यात्रियों को राहत देने वाला है।
इस रूट पर कुल पाँच स्टेशन — बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता — शामिल हैं। सभी स्टेशनों पर सिग्नल लगाए जा चुके हैं और अब ट्रैक पर ट्रेनों की सुरक्षित और सुचारु आवाजाही के लिए तकनीकी निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। सिग्नलिंग सिस्टम के पूरा होने से मेट्रो संचालन की दिशा में एक अहम कदम और पूरा हुआ है।

गुरुवार से इस रूट पर ‘पार्शियल एक्सेप्टेंस टेस्ट’ (PAT) की शुरुआत की गई है। यह टेस्ट सिग्नलिंग प्रणाली की गुणवत्ता, सुरक्षा और संचालन क्षमता की जांच करेगा। PAT पूरा होने के बाद अगले चरणों—ट्रायल रन और सेफ्टी क्लीयरेंस—की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस रूट को जल्द ही यात्रियों के लिए खोला जाएगा, जिससे दक्षिण कानपुर की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी।

Saturday, November 8, 2025

कानपुर देहात में स्कूली वाहन खड्ड में पलटा, 9 छात्र घायल — 3 को हैलट रेफर, चालक गिरफ्तार

कानपुर देहात। शिवली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एसजीएम चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल की ईको कार बच्चों को लेकर लौटते वक्त अनियंत्रित होकर खड्ड में जा पलटी। इस हादसे में नौ स्कूली छात्र घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मैथा कस्बे के पास हुआ। एसजीएम चिल्ड्रेन एकेडमी की कार सुबह ग्राम जरेला पुरवा से बच्चों को लेकर स्कूल लौट रही थी। तभी हथिका मार्ग पर चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और कार सड़क किनारे बने खड्ड में जा गिरी। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायल छात्रों में अमन पाल (12), पंकज पाल (12), उत्कर्ष पाल (9), तान्या पाल (11), निशु पाल (11), रोशनी (13), हर्षित पाल (13), मानस पाल (13) और रितेश पाल (7) शामिल हैं।
सूचना पर पहुँची शिवली पुलिस ने चालक विजय बहादुर (निवासी ग्राम बालेथा, थाना रूरा) को गिरफ्तार कर लिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही की पुष्टि होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।

कानपुर देहात में स्कूली वाहन खड्ड में पलटा, 9 छात्र घायल — 3 को हैलट रेफर, चालक गिरफ्तार

कानपुर देहात। शिवली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एसजीएम चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल की ईको कार बच्चों को लेकर लौटते वक्त अनियंत्रित होकर खड्ड में जा पलटी। इस हादसे में नौ स्कूली छात्र घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मैथा कस्बे के पास हुआ। एसजीएम चिल्ड्रेन एकेडमी की कार सुबह ग्राम जरेला पुरवा से बच्चों को लेकर स्कूल लौट रही थी। तभी हथिका मार्ग पर चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और कार सड़क किनारे बने खड्ड में जा गिरी। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायल छात्रों में अमन पाल (12), पंकज पाल (12), उत्कर्ष पाल (9), तान्या पाल (11), निशु पाल (11), रोशनी (13), हर्षित पाल (13), मानस पाल (13) और रितेश पाल (7) शामिल हैं।
सूचना पर पहुँची शिवली पुलिस ने चालक विजय बहादुर (निवासी ग्राम बालेथा, थाना रूरा) को गिरफ्तार कर लिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही की पुष्टि होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।

स्टंटबाज बाइक सवारों ने ली छात्रा की जान: गंगा बैराज के पास हुआ दर्दनाक हादसा, सहेली घायल

कानपुर/शुक्लागंज। रफ्तार और स्टंट के जुनून ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। गुरुवार देर शाम गंगा बैराज के पास स्टंट करते हुए आ रहे बाइक सवारों ने स्कूटी सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में डीएवी डिग्री कॉलेज की छात्रा भाविका गुप्ता (23) की मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली नेहा मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, शुक्लागंज के सर्वोदय नगर निवासी मनीष गुप्ता, जो होटल लैंडमार्क में शेफ हैं, अपनी बेटी भाविका को लेकर बेहद गर्व महसूस करते थे। भाविका बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी और परिवार की इकलौती बेटी थी। गुरुवार शाम वह अपनी सहेली नेहा के साथ स्कूटी से गंगा बैराज घूमने जा रही थी। गंगा बैराज टी-प्वाइंट के पास भाविका ने जैसे ही स्कूटी मोड़ी, तभी बिठूर की ओर से रफ्तार में स्टंट करते हुए आ रही दो स्पोर्ट्स बाइकों पर सवार चार युवकों ने उसकी स्कूटी में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही दोनों छात्राएँ सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने दोनों को हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ भाविका ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि नेहा की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद स्टंटबाज युवक बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कानपुर में धम्म सेवा का प्रसार: ध्यानी ज्ञानी आर.बी. सिंह निर्माण साक्षी ने साझा किए विचार

कानपुर। भगवान बुद्ध की धम्म सेवा को समर्पित और भक्तों को निःशुल्क ज्ञान का पाठ पढ़ाने वाले ध्यानी ज्ञानी आर.बी. सिंह निर्माण साक्षी ने कानपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक वार्ता के दौरान बताया कि वे पिछले 54 वर्षों से धम्म सेवा में निरंतर लगे हुए हैं। उनका आश्रम 46 पंचशील, सिद्धार्थ नगर, कानपुर में स्थित है, जहाँ वे लोगों को बौद्ध दर्शन, शील और ध्यान की शिक्षा निःशुल्क प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलकर धम्म सेवा से जुड़ना चाहिए, क्योंकि इससे न केवल मन को शांति मिलती है बल्कि जीवन में सकारात्मकता और संतुलन भी आता है। उन्होंने बताया कि वे देश के विभिन्न राज्यों में जाकर धम्म का पाठ पढ़ाते हैं और उनसे लाखों श्रद्धालु जुड़ चुके हैं। आर.बी. सिंह ने कहा कि वे जहाँ भी प्रवचन या पाठ करने जाते हैं, उसका कोई शुल्क नहीं लेते, क्योंकि उनका उद्देश्य केवल सेवा और जागरूकता फैलाना है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से भेंट की थी और उन्हें भगवान बुद्ध तथा धम्म से संबंधित पुस्तक भेंट की। उन्होंने कहा कि धम्म सेवा से जुड़ना हर व्यक्ति के लिए आत्मिक विकास का मार्ग है, जो मन की शांति और समाज में सद्भाव स्थापित करता है।
Latest News

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision