Latest News

Thursday, November 20, 2025

साइबर सुरक्षा की दिशा में सराहनीय पहल — एसबीआई एवं कलम संस्था का जागरूकता अभियान

डिजिटल युग में ऑनलाइन पेमेंट से जुड़े धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फर्जी ऐप, ऑनलाइन गेम, संदिग्ध लिंक और डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइबर अपराध लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। इन चुनौतियों से समाज को सुरक्षित रखने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कलम संस्था ने “साइबर क्राइम एवं बैंक फ्रॉड जागरूकता अभियान” प्रारंभ किया है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा विष्णुपुरी मुख्य सहयोगी की भूमिका निभा रहा है।
अभियान के तहत सेठ मोतीलाल खेड़िया इंटर कॉलेज, विष्णुपुरी में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ सादुल हक सफवी, प्रवक्ता पुलिस ट्रेनिंग सेंटर उन्नाव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती अंजू रानी, पूर्व संयुक्त निदेशक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर उन्नाव, शीलप्रिय मिश्रा, मुख्य शाखा प्रबंधक एसबीआई विष्णुपुरी, तथा समाजसेवी और पूर्व पार्षद गंगा शरण मिश्रा (उर्फ बालाजी) शामिल हुए। इनके साथ विद्यालय के उप प्रधानाचार्य हरि कृष्ण शुक्ला, संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. सारिका त्रिवेदी, सचिव डॉ. विपिन शुक्ला, और संयुक्त मंत्री डॉ. विशाल गुप्ता भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 200 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। संस्था का उद्देश्य केवल छात्रों को ही नहीं, बल्कि उनके माध्यम से पूरे परिवार को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, ताकि बच्चे अपने अभिभावकों, छोटे भाई–बहनों और आस-पड़ोस के लोगों को भी ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अपराध से बचने के सही तरीके बता सकें।

विषय विशेषज्ञ सादुल हक सफवी ने छात्रों को ऑनलाइन गेमिंग, ऑनलाइन पेमेंट, फर्जी ऐप्स और उनकी खतरनाक कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने समझाया कि कैसे ये ऐप कई तरीकों से उपयोगकर्ताओं को अपने जाल में फंसाकर बैंक अकाउंट की जानकारी चुरा लेते हैं। साथ ही उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसी गंभीर समस्या पर भी उदाहरणों सहित जानकारी दी, जिससे बच्चों में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता और सतर्कता बढ़ी।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision