Latest News

Saturday, November 8, 2025

कानपुर देहात में स्कूली वाहन खड्ड में पलटा, 9 छात्र घायल — 3 को हैलट रेफर, चालक गिरफ्तार

कानपुर देहात। शिवली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एसजीएम चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल की ईको कार बच्चों को लेकर लौटते वक्त अनियंत्रित होकर खड्ड में जा पलटी। इस हादसे में नौ स्कूली छात्र घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मैथा कस्बे के पास हुआ। एसजीएम चिल्ड्रेन एकेडमी की कार सुबह ग्राम जरेला पुरवा से बच्चों को लेकर स्कूल लौट रही थी। तभी हथिका मार्ग पर चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और कार सड़क किनारे बने खड्ड में जा गिरी। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायल छात्रों में अमन पाल (12), पंकज पाल (12), उत्कर्ष पाल (9), तान्या पाल (11), निशु पाल (11), रोशनी (13), हर्षित पाल (13), मानस पाल (13) और रितेश पाल (7) शामिल हैं।
सूचना पर पहुँची शिवली पुलिस ने चालक विजय बहादुर (निवासी ग्राम बालेथा, थाना रूरा) को गिरफ्तार कर लिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही की पुष्टि होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision