जानकारी के अनुसार, शुक्लागंज के सर्वोदय नगर निवासी मनीष गुप्ता, जो होटल लैंडमार्क में शेफ हैं, अपनी बेटी भाविका को लेकर बेहद गर्व महसूस करते थे। भाविका बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी और परिवार की इकलौती बेटी थी। गुरुवार शाम वह अपनी सहेली नेहा के साथ स्कूटी से गंगा बैराज घूमने जा रही थी। गंगा बैराज टी-प्वाइंट के पास भाविका ने जैसे ही स्कूटी मोड़ी, तभी बिठूर की ओर से रफ्तार में स्टंट करते हुए आ रही दो स्पोर्ट्स बाइकों पर सवार चार युवकों ने उसकी स्कूटी में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही दोनों छात्राएँ सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने दोनों को हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ भाविका ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि नेहा की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद स्टंटबाज युवक बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment