Latest News

Tuesday, November 17, 2020

Kanpur: वाजिदपुर में पीड़ित परिवार से मिलीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति,परिवार को दी आर्थिक मदद

जाजमऊ के वाजिदपुर में दो संप्रदाय के बीच हुए विवाद में युवक की मौत के बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पीड़ित परिवार के पास पहुंची. यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के साथ उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को छह लाख रूपए की आर्थिक मदद दी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया.


बता दें कि रविवार की रात जाजमऊ के वाजिदपुर में पानी की छीटें पड़ने के विवाद में दो वर्गों में संघर्ष हो गया था. इस संघर्ष में पिंटू निषाद नाम के युवक की मौत हो गई थी. मामले के तूल पकड़ने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने न केवल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए बल्कि आरोपियों पर रासुका लगाने को भी कहा. शासन की तरफ से पीड़ित ​परिवार को पांच लाख के मुआवजे का ऐलान भी किया गया. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मंगलवार को जब केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मंगलवार को जाजमऊ वाजिदपुर स्थित पिंटू के घर पहुंची तो उन्होंने कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के साथ पीड़ित परिजनों को एक लाख नकद और पांच लाख रुपये की चेक सौंपी. साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं को कभी बर्दाश्त नही करेगी. दोषियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है ताकि दोबारा ऐसी घटना घटित न हो सके.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision