Latest News

Saturday, October 3, 2020

कानपुर :- कोरोना रफ्तार में गिरावट वहीं संक्रमण से हुई 6 की मौत

कानपुर में कोरोना से होने वाली मौतों में एक दिन पहले जो राहत मिलते दिखी थी, वह दूसरे दिन ही धराशाई हो गई है. शनिवार को कोरोना की वजह से छह और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कानपुर में कोरोना से अब तक 678 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जिन मरीजों की मौत हुई, उसमें यशोदानगर, बर्रा, चकेरी, लखनपुर, केशवपुरम और लालबंग्ला के लोग शामिल हैं.


सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 151 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25630 पर पहुंच गई है. जबकि एक्टिव केस की संख्या अब 3055 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 241 लोग स्वस्थ हुए. इसमें होम आइसोलेशन में रहने वाले 213 लोग और 28 मरीज विभिन्न अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. कानपुर में अब तक 21897 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसमें होम आइसोलेशन में 15268 लोग और अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 6629 पर पहुंच गई है.


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision