Latest News

Saturday, September 26, 2020

KANPUR:- थम रही है कोरोना की रफ्तार, आज आये 202 नये मामले

  कोरोना की बढ़ती गति के बीच पिछले कुछ दिनों में कानपुर में जो सुखद पहलू है, वह यह है कि धीमी गति से ही लेकिन एक्टिव केस की संख्या में कमी आती जा रही है. पिछले सात दिनों के आंकड़े यह बता रहे है​ कि रोजाना नए केस के मुकाबले कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. हालांकि, अभी तक ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है जब मौतों पर लगाम लगी हो.




सीएमओ की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर में कोरोना के कुल मामले अब 24,366 पर पहुंच गए हैं. शनिवार को 202 नए मामले सामने आए. वहीं, एक्टिव केस की संख्या अब 4091 पर आ गई है. यही नहीं, कानपुर में अब तक 19637 मरीज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. शनिवार को 32 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए जबकि होम आइसोलेशन में रहने वाले 242 लोग सही हुए. इसके साथ ही अब तक 6283 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि होम आइसोलेशन में रहने वाले 13354 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, शनिवार को कोरोना पांच मरीजों की मौत हो गई. जिन मरीजों की मौत हुई, उसमें नौबस्ता, कल्याणपुर, किदवईनगर, चरणनगर, बिरहाना रोड के मरीज शामिल हैं.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision