Latest News

Saturday, September 26, 2020

मेडिकल स्टोर से चल रहा था नशे का कारोबार, एसपी साउथ दीपक भूकर ने किया बड़ा खुलासा

 बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन इस समय खूब लाइमलाइट में है लेकिन उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर में भी नशे की जड़ें काफी गहरी हैं. आपको याद हो कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में पुलिस ने काकादेव के हिस्ट्रीशीटर के यहां पर छापा मारकर भारी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़े थे. वहीं, अब पुलिस ने ऐसे नशे के सौदागरों को अपनी गिरफ्त में लिया है, जोकि उन दवाइयों को हथियार बनाए हुए थे, जिनका उपयोग नशामुक्ति के लिए होता है. नशे के इस काले कारोबार में कुछ मेडिकल स्टोर की संलिप्तता सामने आयी है. फिलहाल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशे की दवाइयां और इंजेक्शन बरामद किए हैं. इस कारोबार का मास्टरमाइंड और उसका एक साथी फिलहाल फरार है.


एसपी साउथ ने बताया कि अधिकतर दवाएं शेड्यूल एच के दायरे में आती हैं, जिन्हें बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं बेचा जा सकता. मेडिकल स्टोर संचालक के यहां इसका कोई ब्योरा नहीं था. उन्होंने बताया कि यह दूसरे जिलों से भारी मात्रा में दवाएं लाते थे. एसपी साउथ ने कहा कि अभी पूछताछ की जा रही है, जिसमें इस बात का पता लगाया जाएगा कि और किन मेडिकल स्टोर में यह लोग दवाओं की सप्लाई करते थे. इसके अलावा दवाओं का कौन सा थोक कारोबारी इनके संपर्क में था. उन्होंने कहा कि पूरी जांच के साथ ही इस मामले में जो भी नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision