Latest News

Wednesday, September 10, 2025

Kanpur: दूसरी बार गंगा ने पार किया चेतावनी बिंदु, बाढ़ के पानी से घिरे कटरी के कई गांव

ABC News: कानपुर में इस सीजन में लगातार दूसरी बार गंगा ने चेतावनी बिंदु पार कर लिया है. गंगा के चेतावनी बिंदु पार करते ही प्रशासनिक अफसर कटरी के चैनपुरवा समेत अन्य गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह रहे हैं. हालांकि, ग्रामीण अपनी गृहस्थी छोड़कर फिलहाल जाना नहीं चाहते.
प्रशासन का कहना है कि बाढ़ को देखते हुए बाढ़ राहत केंद्रों में ग्रामीणों केा ठहराने की सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. आपको बता दें कि सोमवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पार करते हुए 113.120 मीटर पर पहुंच गया. फिलहाल गंगा चेतावनी बिंदु से 12 सेंटीमीटर उपर चल रही हैं. वहीं, गंगा बैराज की अपस्ट्रीम पर जलस्तर 114.850 मीटर और डाउन स्ट्रीम पर जलस्तर 113.350 मीटर पर पहुंच गया है. सोमवार को बैराज से इस सीजन का सर्वाधिक चार लाख 33 हजार, 489 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसका सीधा असर कटरी के गांवों में दिख रहा है. यहां पर आने जाने वाले सभी रास्ते जलमग्न हो गए हैं. सिंचाई विभाग ने फिलहाल जलस्तर में और बढ़त का अनुमान जाहिर किया है क्योंकि सोमवार को हरिद्वार से 89 हजार 900 क्यूसेक और नरोरा से एक लाख 50 हजार 798 क्यूसेक पानी डिसचार्ज किया गया है. ऐसे में आने वाले दिन कटरी के ग्रामीणों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision