Latest News

Tuesday, September 16, 2025

पारिवारिक विवाद ने ली जान, पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप

कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव नगर में रविवार रात पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। आरोप है कि पति ने पत्नी को जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय घर में छोटे बेटे का जन्मदिन मनाया जा रहा था।
परिजनों के मुताबिक, जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं जब बेटी ने शोर मचाते हुए कहा कि “पापा ने मम्मी को कुछ खिला दिया है, वह बोल नहीं रही हैं।” महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतका की बेटी ने पुलिस को बताया कि पिता मुकेश का बाहरी महिला से अवैध संबंध था और इसी को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते थे। बेटी ने दावा किया कि मां को प्रताड़ित किया जाता था और विवाद की वजह अधिकतर वही महिला होती थी।

अस्पताल में हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो आरोपी मुकेश ने वहां मौजूद लोगों से मारपीट भी की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

जांच में जुटी पुलिस
नौबस्ता पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपी की भूमिका की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision