परिजनों के मुताबिक, जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं जब बेटी ने शोर मचाते हुए कहा कि “पापा ने मम्मी को कुछ खिला दिया है, वह बोल नहीं रही हैं।” महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका की बेटी ने पुलिस को बताया कि पिता मुकेश का बाहरी महिला से अवैध संबंध था और इसी को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते थे। बेटी ने दावा किया कि मां को प्रताड़ित किया जाता था और विवाद की वजह अधिकतर वही महिला होती थी।
अस्पताल में हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो आरोपी मुकेश ने वहां मौजूद लोगों से मारपीट भी की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
जांच में जुटी पुलिस
नौबस्ता पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपी की भूमिका की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment