Latest News

Wednesday, September 17, 2025

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी समेत अन्य पर गैंगस्टर कोर्ट ने तय किए आरोप, सोलंकी का दावा- 2027 में 'दोनों' लड़ेंगे चुनाव

कानपुर: गैंगस्टर मामले में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और अन्य आरोपियों पर कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। डीजीसी दिलीप अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर कोर्ट में आज पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के अलावा रिजवान सोलंकी, इसराइल आटे वाला, मुर्सलीन खां भोलू, एजाजुद्दीन और शौकत पर आरोप तय किए गए हैं। अब इस मामले में 30 सितंबर को अभियोजन पहली गवाही कराएगा। अवस्थी ने उम्मीद जताई कि तीन से छह माह में सभी गवाहियां पूरी कराकर कोर्ट से निर्णय कराया जा सकेगा।

महाराजगंज जेल से कड़ी सुरक्षा में लाए गए इरफान सोलंकी
जाजमऊ आगजनी केस में महाराजगंज जेल में सजा काट रहे पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को आज कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर कोर्ट लाया गया। कोर्ट परिसर में मौजूद मीडियाकर्मियों ने जब उनसे 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, "दुआ करो कि वह जल्दी जेल से बाहर आ जाएं।" सोलंकी ने सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा और वह जल्द ही रिहा होकर जेल से बाहर आएंगे। अपनी पत्नी नसीम सोलंकी की जीत पर उन्होंने कानपुर की जनता का धन्यवाद किया। इस दौरान अपने बेटे से मिलने के प्रयास में उनकी पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई

"एक सांसदी और दूसरा विधायकी का चुनाव लड़ेगा": इरफान सोलंकी

कानपुर कोर्ट में पेशी पर आए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी का एक बयान अब चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कहा कि 2027 में "दोनों लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे"। पत्रकारों द्वारा "दोनों" के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इशारों ही इशारों में खुद और अपनी पत्नी नसीम का नाम लिया। इरफान ने यहां तक कहा कि "एक सांसदी का चुनाव लड़ेगा तो दूसरा विधायकी का।" उनकी पत्नी और सपा विधायक नसीम सोलंकी ने भी उनके बयान का समर्थन किया। हालांकि, कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा, इस पर सोलंकी दंपति ने पत्ते नहीं खोले हैं। इस बयान के बाद सपा में हलचल तेज होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision