आपको बता दें कि रतनलाल नगर के रहने वाले इंद्रप्रीत चावला सिविल लाइंस स्थित इंडसइंड बैंक में मैनेजर हैं. इंद्रप्रीत के मुताबिक, सात अगस्त को बेटी का 10वां बर्थडे था. इसे सेलिब्रेट करने के लिए वह 6 अगस्त की रात रतनलाल नगर गुरुद्वारे के पास रात अपने दूसरे घर गए हुए थे. इसके बाद देर रात वह घर पहुंचे और मेनगेट का ताला खोलकर वह अंदर पहुंचे तो पूरे कमरे में लाइटें जल रही थीं. उनका कहना है कि जैसे ही वह अंदर गए तो दो चोर भागने लगे.
जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो चोर छत के रास्ते से पड़ोसी की छत पर कूदकर भाग निकले. उनका कहना है कि चोरों ने 25 लाख के नगदी जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची गोविंद नगर पुलिस ने जांच पड़ताल कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें दो चोर कैद हो गए. पुलिस का कहना है कि आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
No comments:
Post a Comment