Latest News

Wednesday, September 10, 2025

Kanpur: जलभराव के बाद दिखा महापौर का गुस्सा, मेट्रो के अफसर को धकेला, काकादेव में निर्माण कार्य रूकवाया

एक दिन पहले बारिश के बाद कानपुर में हुए भीषण जलभराव को लेकर मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडेय का पारा काफी हाई दिखा. मंगलवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार, चीफ इंजीनियर सैयद फरीद अख्तर जैदी और नगर निगम अमले के साथ महापौर जब निरीक्षण पर निकलीं, तो वह सबसे पहले सर्वोदयनगर पहुंची. यहां पर पार्षद नीरज बाजपेयी नेपास के मोहल्लों में हुए जलभराव के साथ ही मेट्रो अधिकारियों पर मनमाने काम करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि जगह जगह सीवर लाइन भरने की वजह से यहां पर जलभराव हुआ है. इस पर महापौर यहां पर तैनात मेट्रो अधिकारियों पर जमकर नाराज हुईं और काम बंद करा दिया. महापौर ने कहा कि मेट्रो के अधिकारी अपना रवैया सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसके बाद महापौर प्रमिला पांडेय दलबल के साथ चावला मार्केट चौराहा पर पहुंचे. यहां पर पार्षद नवीन पंडित के साथ अन्य वार्डों के भी पार्षद और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे.

पार्षद नवीन पंडित ने भी मेट्रो अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना था कि मेट्रो के लापरवाही भरे काम की वजह से आसपास के नौ वार्ड जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हुए. इस पर यहां पर मौजूद मेट्रो के अधिकारियों पर महापौर बरस पड़ीं और तरूण नाम के एक इंजीनियर को नाले के पास धक्का देने की भी कोशिश की.

मेट्रो के एक अन्य अधिकारी को भी उन्होंने सड़क पर ही फटकार लगाई. महापौर ने कहा कि मेट्रो के लापरवाही भरे काम की वजह से नगर निगम को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision