उन्होंने कहा कि जगह जगह सीवर लाइन भरने की वजह से यहां पर जलभराव हुआ है. इस पर महापौर यहां पर तैनात मेट्रो अधिकारियों पर जमकर नाराज हुईं और काम बंद करा दिया. महापौर ने कहा कि मेट्रो के अधिकारी अपना रवैया सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसके बाद महापौर प्रमिला पांडेय दलबल के साथ चावला मार्केट चौराहा पर पहुंचे. यहां पर पार्षद नवीन पंडित के साथ अन्य वार्डों के भी पार्षद और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे.
पार्षद नवीन पंडित ने भी मेट्रो अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना था कि मेट्रो के लापरवाही भरे काम की वजह से आसपास के नौ वार्ड जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हुए. इस पर यहां पर मौजूद मेट्रो के अधिकारियों पर महापौर बरस पड़ीं और तरूण नाम के एक इंजीनियर को नाले के पास धक्का देने की भी कोशिश की.
मेट्रो के एक अन्य अधिकारी को भी उन्होंने सड़क पर ही फटकार लगाई. महापौर ने कहा कि मेट्रो के लापरवाही भरे काम की वजह से नगर निगम को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
No comments:
Post a Comment