Latest News

Thursday, September 4, 2025

Kanpur: ABVP कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश, पुतला फूंकने में पुलिस से छीनाझपटी-धक्कामुक्की

उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा एबीवीपी कर्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को सही ठहराने और संगठन के छात्रों को गुंडा कहने के खिलाफ आज कानपुर में आक्रोश देखा गया. इसको लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने परेड चौराहे पर जमकर नारेबाजी की.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए परेड चौराहे पर भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती की गई थी. इस दौरान ओम प्रकाश राजभर का विरोध करते एबीवीपी कार्यकर्ता उनके बयान का विरोध कर रहे थे. यहां पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन एबीवीपी कार्यकर्ता अपने विरोध पर अड़े रहे.


इसी बीच, एबीवीपी कार्यकर्ताओं का एक गुट कैबिनेट मंत्री का पुतला लेकर परेड चौराहा पर आ गया. पुतले पर आग लगाने से पहले ही यहां पर मौजूद पुलिस बल में भी अफरातफरी मच गई और वह पुतला छीनने को आगे बढ़े. पुतला फूंकने और उसे छीनने की होड़ में पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच छीनाझपटी और धक्कामुक्की भी हुई.

काफी देर तक चली जद्दोजहद के बीच पुलिस पुतला दहन रोकने में सफल हो गई. इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता यहां पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान परेड चौराहा पर भारी फोर्स और पीएसी तैनात रही.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आक्रोश कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर देखा गया. उनका कहना है कि वह लोग राष्ट्र सेवा से जुडे कार्य करते हैं और उन्हें गुंडा कहा गया है, जिसका वह लोग विरोध कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision