Latest News

Thursday, September 4, 2025

कानपुर : मेयर प्रमिला पाण्डेय का ऐलान,अब रेबीज़ फ्री Kanpur बनाने की दिशा में बढ़े कदम, नगर निगम ने शुरू की ड्राइव; स्ट्रीट डॉग्स के लगेंगे एंटी-रेबीज टीके

कानपुर को रेबीज फ्री बनाने की दिशा में नगर निगम ने बड़ा अभियान शुरू किया है. नगर निगम की तरफ से शुरू की गई मास एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत महापौर प्रमिला पांडेय ने मोतीझील से की. यहां पर सबसे पहले कैटिल कैचिंग दस्ते की तरफ से पकड़े गए स्ट्रीट डॉग को एंटी रेबीज का टीका लगाया गया.
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि कानपुर के सभी स्ट्रीट डॉग्स को यह एंटी रेबीज टीका लगाया जाएगा. इसके लिए हर वॉर्ड में नगर निगम की चार गाड़ियां घूमेंगी. एक बार में जब तक सभी स्ट्रीट डॉग्स के एंटी रेबीज टीका नहीं लगता, तब तक वह गाड़ी किसी दूसरे वार्ड में नहीं जाएगी. उन्होंने बताया कि एक वार्ड में सभी स्ट्रीट डॉग्स के एंटी रेबीज टीका लगाने में करीब तीन दिन लगेंगे. महापौर ने इन गाड़ियों को गुरूवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इससे पहले यहां पर कुछ स्ट्रीट डॉग्स को एंटी रेबीज टीका भी लगाया गया. नगर आयुक्त ने बताया कि इस दौरान जो स्ट्रीट डॉग्स हिंसक दिखेंगे, उन्हें पकड़कर शेल्टर होम में रखा जाएगा. महापौर ने कहा कि इस अभियान का असर छह महीने में दिखेगा.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision