मुख्य अतिथि स्वरूप कन्याओं का पूजन पार्षद वेलफेयर संरक्षक अमित पांडेय बंटी, पार्षद डॉ. अखिलेश बाजपेई, पार्षद नवीन पंडित, मनीष मिश्रा और नीरज गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कन्याओं का पूजन कर उन्हें दक्षिणा, चुनरी और उपहार प्रदान किए गए।
डॉ. अखिलेश बाजपेई ने बताया कि सचान चौराहे से संकट मोचन मंदिर तक लगभग 40 लाख रुपये की लागत से ग्रीन बेल्ट निर्माण कार्य की शुरुआत नौ देवियों की मौजूदगी में की गई है। उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य न केवल क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाएगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा।
इस मौके पर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों में सुधीर मिश्रा, गिरधारी लाल मिश्रा, विनोद अवस्थी, नारायण पांडे, राजेंद्र यादव, सतीश गुप्ता, ओम पाठक, जीतू त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी, सुनील त्रिवेदी, रामू दीक्षित, महावीर सेंगर, दिलीप त्रिपाठी, विपिन त्रिवेदी, राजू अवस्थी, बेदानंद त्रिपाठी, अरुण सिंह, आर.के. त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक और पदाधिकारी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment