शिवराजपुर में बुधवार भोर पहर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यहां पर एक तेज रफ्तार कार हाईवे पर खड़े डंपर मे घुस गई. जानकारी के अनुसार, बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपूरा कस्बे के निवासी बाबू और धीरेंद्र अपनी कार से निजी काम को कानपुर गए थे.

वहीं से लौटते समय शिवराजपुर थाना क्षेत्र के भौनतपुर गांव के पास कार रफ्तार में होने की वजह से हाईवे पर खड़े एक डंपर में जा घुसी. हादसे में बाबू और धीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को अस्पताल ले आई, जहां डॉक्टरो ने दोनों युवकों को मृत घोषित क़र दिया. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस का कहना है घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो मे जांच कर डंपर का विवरण निकाला जा रहा है.
No comments:
Post a Comment