Latest News

Friday, July 4, 2025

Kanpur: नरोरा से छोड़ा गया 1.22 लाख क्यूसेक पानी, गंगा बैराज के 12 गेट खोले गए; तेजी से बढ़ रहा है जलस्तर

  पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश और हरिद्वार व नरौरा से छोड़े जा रहे पानी की वजह से कानपुर में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़त दर्ज की जा रही है. पानी के तेज बहाव की वजह से गंगा बैराज में अब 12 गेट खोल दिए गए हैं.



बताया जा रहा है कि मंगलवार को हरिद्वार से 66 हजार 860 क्यूसेक, नरोना से 1 लाख 22 हजार 839 क्यूसेक और कानपुर से 22 हजार 361 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं, गंगा बैराज की अप स्ट्रीम का जलस्तर 113.180 और डाउन स्ट्रीम का जलस्तर 111.230 मीटर दर्ज किया गया है. शुक्लागंज में जलस्तर 109.27 प्वाइंट पर पहुंच चुका है.

हालांकि, गंगा अभी चेतावनी बिंदु से करीब चार मीटर नीचे हैं लेकिन जिस तेजी से जलस्तर में बढ़त दर्ज की जा रही है, उसके बाद तटवर्ती इलाकों मेें निगरानी बढ़ा दी गई है. वहीं, बढ़ते जलस्तर और प्रतिबंध के बावजूद गंगा में मछलियों का शिकार तेजी से जारी है.

सिंचाई विभाग के अफसरों का कहना है कि जलस्तर पर लगातार निगाह रखी जा रही है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व बाढ़ से निपटने केा लेकर कानपुर में मॉक ड्रिल भी की जा चुकी है.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision