Latest News

Friday, July 4, 2025

Kanpur: हिस्ट्रीशीटर सबलू को गोली मारने वाले 2 आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों के पैर में लगी गोली; 25-25 हजार का था इनाम

 कानपुर में हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू को गोली मारने के मामले में पुलिस की देर रात आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. गोविंदपुरी पुल के नीचे हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामी अपराधियों के पैर में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार किया है. 



पुलिस ने सबलू पर फायरिंग के आरोपी शाहिद पिच्चा के बहनोई जीशान कुरैशी और उसके भाई फैजल को इस दौरान गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों चमनगंज निवासी हिस्ट्रीशीटर व डीटू गैंग के सदस्य एजाजुद्दीन उर्फ सबलू को देर रात बेनाझावर में बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारी थी. गोली सीधे सबलू की गर्दन में फंसी, जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में सबलू की तरफ से स्वरूप नगर थाने में जेल में बंद शाहिद पिच्चा, उसकी मां, बहनोई जीशान, सनी मौरंग, बिल्डर फिरोज भइया, युसूफ चटनी और तीन अज्ञात पर हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस का कहना है कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि सबलू को गोली मारने के आरोपी शाहिद पिच्चा का बहनोई जीशान और उसका भाई फैजल गोविंदपुरी स्टेशन जाने के लिए पुल के नीचे झाड़ियों व ट्रैक के पास छिपे हैं. दोनों शहर से बाहर जाने के लिए ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे हैं.

इस पर सर्विलांस और सेंट्रल जोन के एसीपी स्वरूप नगर इंद्रप्रकाश सिंह के साथ फजलगंज, काकादेव और स्वरूप नगर थानों का फोर्स पहुंच गया. इस दौरान जब दोनों की घेराबंदी की गई तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में जीशान और फैजल के पैर में गोली लगी और दोनों गिर पड़े. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया. डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शाहिद के बहनोई जीशान और उसके भाई फैजल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर 25-25 हजार का इनाम था,, अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision