पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से कानपुर में लगातार तीसरे दिन गंगा के जलस्तर मेें बढ़त दर्ज की गई. गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़त के बाद अब अटल घाट की सीढ़ियां भी पानी में डूबी नजर आ रही हैं, जबकि बड़ी मात्रा में बहाव के साथ जलकुंभी भी बहकर आ रही है.
गुरूवार को गंगा बैराज की अपस्ट्रीम पर जलस्तर 112.900 मीटर पर और डाउन स्ट्रीम में 111.580 मीटर पर रहा.वहीं, शुक्लागंज की तरफ भी जलस्तर बढ़कर 110.180 मीटर पर पहुंच गया है. इसकी वजह से शुक्लागंज के तटवर्ती इलाकों में हलचल तेज हो गई है. गंगा के बहाव को देखते हुए बैराज के सभी 30 गेट पूरी तरह से खोल दिए गए हैं. गुरूवार को बैराज पर गेट खोलने के लिए काफी कवायद भी चलती रहीं. इसके अलावा यहां पर सभी गेटों की मरम्मत भी करायी जा रही है.
सिंचाई विभाग के अफसरों ने बताया कि गुरूवार को हरिद्वार से 55 हजार 370 और नरोरा से 42 हजार 160 क्यूसेक पानी को छोड़ा गया है. गुरूवार को जो पानी डिस्चार्ज किया गया है, उसकी मात्रा में कमी आयी है. वहीं, गंगा बैराज से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा को बढ़ा दिया गया है. गुरूवार को बैराज से 62 हजार 153 क्यूसेक पानी को छोड़ा गया. जिससे शुक्लागंज की तरफ और जलस्तर बढ़ता जा रहा है.
No comments:
Post a Comment