Latest News

Tuesday, July 8, 2025

श्रावण माह की तैयारियाँ: श्री आनंदेश्वर मंदिर की सुरक्षा को लेकर बैठक सम्पन्न

कानपुर – श्रावण माह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्री आनंदेश्वर परमट मंदिर (थाना ग्वालटोली) की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर 8 जुलाई 2025 को पुलिस उपायुक्त (सेन्ट्रल जोन) श्री श्रवण कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। सेन्ट्रल जोन कार्यालय में हुई इस बैठक में मंदिर के महंत श्री अरुण भारती सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण हेतु ठोस रणनीति तैयार करना था।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर में आने-जाने के लिए सुगम और सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किए जाएंगे। दर्शन प्रक्रिया को नियंत्रित रखने के लिए कतारबद्ध व्यवस्था लागू की जाएगी और भीड़ नियंत्रण हेतु समुचित बैरिकेडिंग की जाएगी। इसके साथ ही, आपातकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अग्नि सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई और मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति व कार्यक्षमता की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर परिसर में अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया जाएगा। पुलिस व मंदिर प्रशासन मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि श्रावण के पावन अवसर पर श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के शांतिपूर्ण और सुरक्षित दर्शन कर सकें। महंत अरुण भारती ने पुलिस प्रशासन के सहयोग के प्रति आभार जताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष की श्रावण यात्रा अधिक सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होगी।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision