इस अवसर पर हेड गर्ल सौम्या बारिक, हेड ब्वॉय श्योम भट्टाचार्य, प्रेसीडेंट वाणी शाह, मीडिया क्लब सेक्रेटरी जैनव फातिमा, मीडिया क्लब प्रेसीडेंट धन्वी सिंह, स्पोर्ट्स कैप्टन कृषा गुलराजानी एवं ध्रुव चौबे सहित सभी निर्वाचित छात्र पदाधिकारियों ने शपथ ली। छात्रों को उनकी रुचियों और योग्यताओं के आधार पर कला-संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, मीडिया, थिएटर, साइबर सिक्योरिटी और एंटरप्रेन्योर क्लब की जिम्मेदारियाँ दी गईं। इन क्लबों के माध्यम से छात्र न केवल नेतृत्व करना सीखेंगे, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेंगे।
इस विशेष आयोजन में विद्यालय के चेयरमैन और सुपर हाउस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मुख्तारूल अमीन और डायरेक्टर शाहीना अमीन ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए छात्र संसद के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने छात्रों को भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या डॉ. रिचा प्रकाश ने कहा कि छात्र संसद का उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व विकास को मजबूती देना है, जिससे वे न केवल विद्यालय में अनुशासन बनाए रखें, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव ला सकें। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।
No comments:
Post a Comment