Latest News

Tuesday, July 8, 2025

डीपीएस कल्याणपुर में छात्र संसद 2025-26 का गठन, छात्रों ने ली जिम्मेदारी की शपथ

कानपुर – दिल्ली पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर में छात्र संसद 2025 और 2026 का गठन बड़े ही लोकतांत्रिक तरीके से किया गया। इस प्रक्रिया का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, संगठन कौशल, निर्णय लेने की योग्यता और सहभागिता की भावना को विकसित करना था। मतदान प्रणाली के माध्यम से छात्रों ने अपने विजन और कार्यक्षमता को प्रस्तुत करते हुए चुनाव में भाग लिया। मतदान केंद्रों की व्यवस्था कर छात्रों को लोकतांत्रिक प्रणाली से परिचित कराया गया। चयनित प्रतिनिधियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने पद का दुरुपयोग नहीं करेंगे और विद्यालय की नीतियों को प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने में सहयोग देंगे।
इस अवसर पर हेड गर्ल सौम्या बारिक, हेड ब्वॉय श्योम भट्टाचार्य, प्रेसीडेंट वाणी शाह, मीडिया क्लब सेक्रेटरी जैनव फातिमा, मीडिया क्लब प्रेसीडेंट धन्वी सिंह, स्पोर्ट्स कैप्टन कृषा गुलराजानी एवं ध्रुव चौबे सहित सभी निर्वाचित छात्र पदाधिकारियों ने शपथ ली। छात्रों को उनकी रुचियों और योग्यताओं के आधार पर कला-संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, मीडिया, थिएटर, साइबर सिक्योरिटी और एंटरप्रेन्योर क्लब की जिम्मेदारियाँ दी गईं। इन क्लबों के माध्यम से छात्र न केवल नेतृत्व करना सीखेंगे, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेंगे।

इस विशेष आयोजन में विद्यालय के चेयरमैन और सुपर हाउस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मुख्तारूल अमीन और डायरेक्टर शाहीना अमीन ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए छात्र संसद के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने छात्रों को भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या डॉ. रिचा प्रकाश ने कहा कि छात्र संसद का उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व विकास को मजबूती देना है, जिससे वे न केवल विद्यालय में अनुशासन बनाए रखें, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव ला सकें। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision