Latest News

Tuesday, July 8, 2025

पास्टर्स एसोसिएशन उ.प्र. ने जिलाधिकारी कानपुर का किया सम्मान

कानपुर – पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित कमेटी के पदाधिकारियों ने सोमवार को कानपुर के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह का उनके कार्यालय में भव्य स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी संजय आल्विन और पुनः निर्वाचित महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी को शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर सम्मानित किया।
पादरी संजय आल्विन ने कहा कि जिलाधिकारी के कार्यभार संभालने के बाद से शहर में विभागीय भ्रष्टाचार और अनियमितताओं में स्पष्ट रूप से कमी आई है। साथ ही, कई वर्षों से रुके हुए जनहित के कार्यों को भी जिलाधिकारी द्वारा त्वरित गति से पूरा कराया गया है। उनके कुशल प्रशासन और जनकल्याणकारी कार्यों के लिए पास्टर्स एसोसिएशन व मसीह समाज की ओर से उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी गई।

इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में पादरीगण और एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से पादरी अनिल गिल्बर्ट, पादरी ए.बी. सिंह, पादरी जगराम सिंह, पादरी प्रदीप राव, पादरी आदित्य सविता, पादरी के.के. एन्धनी, पादरी पारस नाथ, पादरी सैमसन मसीह, पादरी राजीव मैसी, पादरी डी.के. सागर सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने जिलाधिकारी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision