Latest News

Tuesday, July 8, 2025

शर्मनाक : पनकी धाम के महंत पर आपत्तिजनक पोस्ट का मामला तूल पकड़ा

कानपुर – पनकी धाम के महंत महामंडलेश्वर जितेंद्रदास महाराज को लेकर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल मच गया है। हाल ही में जगन्नाथ यात्रा के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ हुई सामान्य बातचीत की एक फोटो को "Suraj Kumar" नामक फेसबुक आईडी से साझा करते हुए उन्हें बलात्कारी बताते हुए लिखा गया कि “बलात्कारी महंत को गिरफ्तार करने पहुँची पुलिस।” इस पोस्ट के बाद माहौल गरमा गया और भक्तों में भारी आक्रोश फैल गया।
महंत जितेंद्रदास महाराज ने इस पूरे घटनाक्रम को उनकी छवि को धूमिल करने की एक साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर इस तरह की झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो तस्वीर वायरल की गई है, वह केवल पुलिस अधिकारियों से यात्रा के दौरान हुई सामान्य चर्चा की है, जिसका गलत संदर्भ देकर प्रचार किया जा रहा है।
इस मामले को लेकर महंत ने थाना पनकी में लिखित तहरीर दी है और आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर, सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट के विरोध में महंत समर्थकों ने भी आक्रोश जताया है और दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि धार्मिक नेताओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों पर लगाम लग सके।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision