श्रावण मास के पवित्र अवसर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में सोमवार को एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने परमट स्थित ऐतिहासिक आनंदेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।
एसीपी अमित चौरसिया ने मंदिर के महंत अरुण भारती से सौहार्दपूर्ण चर्चा कर सावन में दर्शनार्थियों की संभावित भीड़ और व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने मंदिर परिसर, प्रवेश एवं निकास द्वारों, सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था और गंगा किनारे की स्थिति का भी बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के बाद एसीपी ने मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि सावन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। उन्होंने बताया कि मंदिर के पास गंगा घाट पर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन का अनुभव मिल सके। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि किसी भी भक्त को दर्शन में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
गौरतलब है कि कानपुर का आनंदेश्वर मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है और इसे द्वितीय काशी भी कहा जाता है। सावन में यहां लाखों श्रद्धालु दूर-दराज़ से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने आते हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियां सराहनीय हैं और यह सुनिश्चित करेंगी कि श्रावण मास शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो सके।
No comments:
Post a Comment