Latest News

Monday, July 14, 2025

कानपुर में कांग्रेस ने जताया विरोध, अजय राय पर दर्ज मुकदमे को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

कानपुर। बनारस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर दर्ज मुकदमे के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कानपुर में ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा और मुकदमा वापस लेने की मांग की।
संदीप शुक्ला ने कहा कि बनारस में सरकार की ओर से कई दुकानों को जबरन हटाया गया, जिससे वहां के छोटे व्यापारियों और युवाओं में आक्रोश है। इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित दुकानदारों से मिलने के लिए पैदल यात्रा पर निकले थे, ताकि उनका दर्द समझा जा सके। लेकिन सरकार ने जनभावनाओं को सुनने की बजाय अजय राय पर मुकदमा दर्ज कर दिया, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मुकदमा वापस नहीं लिया गया, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेगी।
वहीं, कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर विकास मिश्र ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अजय राय जैसे नेता हमेशा जनता से जुड़े मुद्दे उठाते रहे हैं, लेकिन सरकार इन मुद्दों को दबाने के लिए बदले की भावना से मुकदमे दर्ज कर रही है। यह जनता की आवाज को कुचलने का प्रयास है, जिसे कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह मामला सिर्फ अजय राय का नहीं, बल्कि लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा है। पार्टी पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने की तैयारी में है।


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision