Latest News

Sunday, July 6, 2025

शव मिलने से सनसनी: घाटमपुर में शमशान घाट पर मिला अज्ञात वृद्ध का शव, पुलिस पहचान में जुटी


कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतारा स्थित रिंद नदी किनारे स्थित शमशान घाट पर रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां एक अज्ञात वृद्ध का शव पड़ा मिला। सुबह-सुबह झाड़ू लगाने पहुंचे केयर टेकर अनुज पाण्डेय ने शव देखकर तत्काल ग्राम प्रधान रामभजन पाल को सूचना दी। ग्राम प्रधान ने तुरंत पतारा चौकी पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए आसपास के गांवों में शव की पहचान कराने की कोशिशें तेज कर दी हैं। पुलिस ने मृतक की तस्वीरें वाट्सएप के जरिए आसपास के ग्राम प्रधानों को भेजी हैं, ताकि उसकी पहचान हो सके। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त वृद्ध बीते चार-पांच दिनों से रिंद नदी के किनारे दिखाई दे रहा था और राहगीरों से भीख मांगता था। उसका व्यवहार और गतिविधियां सामान्य नहीं थीं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकता है।

घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास लगातार जारी हैं।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति अपने किसी वृद्ध परिजन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा चुका है या उक्त वृद्ध को पहचानता है तो वह तुरंत घाटमपुर थाने या पतारा पुलिस चौकी से संपर्क करे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision