कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं दीक्षा (IAS), सहायक श्रम आयुक्त, अंजलि (IPS), अपर पुलिस उपायुक्त (क्राइम), कानपुर, और एचबीटीयू के कुलपति प्रो. शमशेर सिंह। यंग इंडियंस कानपुर चैप्टर की अध्यक्ष कशिश अग्रवाल, सह-अध्यक्ष संचित अग्रवाल और टीम के अन्य सदस्यों ने आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई। छात्रों को पाँच राजनीतिक दलों और छह संसदीय समितियों में विभाजित किया गया था। उन्होंने स्पीकर, उप-स्पीकर और प्रधानमंत्री का चुनाव किया और गठबंधन बनाकर सरकार का गठन किया। इसके बाद हुए संसदीय सत्र में शून्यकाल, प्रश्नकाल, बहस, विरोध और छह विधेयकों की प्रस्तुति जैसे कार्यवाही ने संसद जैसी गंभीरता और उत्साह दोनों को जीवंत कर दिया।
इस कार्यक्रम की परिकल्पना और संचालन में रचित अग्रवाल, साक्षी महाना, कनन अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, सिद्धार्थ गौरीसरिया, यश अग्रवाल, पलक बगला, शुभम भारतिया, मयंक गर्ग और राशि गुप्ता जैसे युवा कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका रही। 'यंग इंडियंस पार्लियामेंट' सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी को लोकतांत्रिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय जिम्मेदारियों से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बनकर सामने आई है। यह अनुभव निश्चित रूप से छात्रों को भविष्य के जागरूक, उत्तरदायी और सक्षम नागरिक बनने की दिशा में सशक्त करेगा।
No comments:
Post a Comment