शिविर में सिटी बस पास, पेंशन, रेलवे रियायत कार्ड, यूनिक कार्ड, कृत्रिम अंग, रोजगार हेतु ऋण, सामूहिक विवाह योजना सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन भरे गए। दिव्यांगों ने सरकार से आवास, अन्त्योदय और आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग भी की।
इस दौरान एक दिव्यांग जौहर अली ने मोहर्रम जुलूस के दौरान हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में थाना काकादेव पहुंचा, जहां थाना प्रभारी ने जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने का भरोसा दिलाया।
योजनाओं के लिए प्राप्त हुए आवेदन:
सिटी बस पास: प्रेम चंद्र मिश्रा सहित 14
पेंशन योजना: पूनम राठौर, अविनेश सिंह सहित 26
रेलवे यूनिक कार्ड: मनमोहन झा सहित 8
रेलवे रियायत कार्ड: विनय कुमार, प्रभा शंकर सहित 13
सामूहिक विवाह योजना: मनीष गुप्ता, प्रेम शंकर सहित 6
कृत्रिम अंग हेतु: रमेश चंद्र, विधावती सहित 9
रोजगार हेतु ऋण आवेदन: धीरेन्द्र पांडेय, रमावती सहित 17
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि "दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान कराना पार्टी की प्राथमिकता है।" उन्होंने बताया कि अब तक हजारों दिव्यांगों को इस तरह के शिविरों से लाभ मिल चुका है। उत्पीड़न के शिकार दिव्यांगों की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, और पेंशन सहित कई समस्याओं का समाधान कराया गया है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दिव्यांगजन राष्ट्रीय विकलांग वित्त विकास निगम के माध्यम से 20 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। इसके अलावा जिला उद्योग केंद्र और डूडा के माध्यम से भी ऋण की सुविधा उपलब्ध है। जिन दिव्यांगों ने पता बदला है, वे अपना नया पता दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में जाकर अपडेट करवा सकते हैं।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति रोजगार, पेंशन, चिकित्सा या किसी अन्य सहायता हेतु प्रत्येक दिन सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क, बगिया गेट नंबर 4 पर संपर्क कर सकता है।
शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष अल्पना कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष आनंद तिवारी, अरविंद सिंह, गुड्डी दीक्षित, गोमती वर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग समुदाय को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना रहा, जो पूरी तरह सफल सिद्ध हुआ।
No comments:
Post a Comment