कार्यक्रम की शुरुआत एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों और एचबीटीयू प्रशासन द्वारा चंदन के पौधे लगाकर की गई। इस अवसर पर एसबीआई के मैनेजर (आरबीओ-3) प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, रीजनल मैनेजर (आरबीओ-2) राजीव पचौरी, एचआर मैनेजर नमिता साहू व मनुज मिश्रा, कुलपति शमशेर जी, कुलसचिव अमित राठौर, एकाउंटेंट संजय सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी रज्जन सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कलम संस्था के संरक्षक सुरेंद्र सिंह राठौर, उपाध्यक्ष डॉ. सारिका त्रिवेदी, संयुक्त मंत्री डॉ. विशाल गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। संस्था के सचिव डॉ. विपिन शुक्ला ने इस अभियान में सहयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए सकारात्मक संदेश छोड़ेंगी।
No comments:
Post a Comment