Latest News

Thursday, July 17, 2025

कलम संस्था ने जेल में वितरित किए निःशुल्क चश्मे, 130 बंदियों को मिला लाभ

लखनऊ के जिला कारागार में ‘कलम’ एक स्वैच्छिक संस्था द्वारा बंदियों के लिए नि:शुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन डिप्टी जेलर सुमन यादव की देखरेख में संपन्न हुआ, जिसे उप महानिरीक्षक कारागार लखनऊ परिक्षेत्र की अनुमति प्राप्त थी। इस पहल के अंतर्गत 130 बंदियों को चश्मे वितरित किए गए ताकि वे बेहतर दृष्टि से जीवन की ओर आगे बढ़ सकें।
इससे पहले, 4 मई से 10 मई तक एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 1090 बंदियों की आंखों की जांच की गई। जांच के आधार पर 430 बंदियों को दवाएं दी गईं और 455 बंदियों के लिए चश्मे बनाने की आवश्यकता पाई गई। इनमें से प्रथम चरण में 130 चश्मों का वितरण किया गया, जबकि शेष चश्मे 16 जून को वितरित किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक व कालपी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, गंगा समग्र के जिला संयोजक कानपुर पश्चिम सुरेंद्र सिंह भदौरिया, एडवोकेट नीलेंद्र प्रताप सिंह, संस्था के संयुक्त मंत्री डॉ. विशाल गुप्ता व सचिव डॉ. विपिन शुक्ला मौजूद रहे। उन्होंने स्वयं बंदियों को चश्मे वितरित कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision