Latest News

Sunday, July 20, 2025

कानपुर की बेटी वैष्णवी मिश्रा हुई सम्मानित, 93% अंक लाकर गांव और जिले का नाम किया रोशन

कानपुर जिले के बिल्हौर तहसील के छोटे से गांव नदिहा बुजुर्ग की होनहार छात्रा वैष्णवी मिश्रा ने सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 93% अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र, विद्यालय और परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। एक किसान की बेटी होकर भी वैष्णवी ने कठिन परिश्रम, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति से यह उपलब्धि हासिल की है।
इस अद्भुत सफलता के लिए ज्योति महिला समिति द्वारा वैष्णवी मिश्रा को जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, विकास नगर, कानपुर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति की संस्थापिका प्रीति अवस्थी, अध्यक्ष सरिता गुप्ता, सचिव सीता मिश्रा, कोषाध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

सम्मान पाकर वैष्णवी का चेहरा खुशी से खिल उठा। इस दौरान मंच से उन्हें पं० उत्तम शुक्ला द्वारा भी सम्मानित किया गया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गईं।
अपने सम्मान के दौरान वैष्णवी ने बताया, "मैं भविष्य में आईएएस या आईपीएस बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती हूं। हाई स्कूल के बाद इंटर में और भी अधिक मेहनत करूंगी ताकि और बेहतर परिणाम ला सकूं। मेरे माता-पिता और गुरुजन ही मेरे लिए ईश्वर समान हैं।"

वैष्णवी के माता-पिता संजय मिश्रा और उनकी पत्नी ने भी बेटी की इस सफलता पर खुशी जताई और कहा कि वे उसे आगे पढ़ाकर देश सेवा के लिए तैयार करना चाहते हैं।

इस प्रेरणादायक उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि संकल्प और मेहनत से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है। वैष्णवी मिश्रा आज उन लाखों छात्राओं के लिए प्रेरणा हैं जो छोटे गांवों से बड़े सपने देखती हैं।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision