Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के लाला लाजपत राय चिकित्सालय की इमरजेंसी के रेड जोन में मंगलवार उस समय हड़कंप मच गया। जब शॉट सर्किट के चलते रेड जोन में अचानक आग लग गयी। आग लगने के कुछ ही मिनटों में पूरा कमरा धुएं से भर गया। जिससे चलते अस्पताल प्रशासन और मरीजों में कोहराम मच गया। हालांकि ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय ने आग को तुरंत बुझा दिया। जिससे एक अप्रिय घटना होने से बच गयी।
मिली जानकारी के अनुसार लाला लाजपत राय चिकित्सालय के इमरजेंसी के रेड जोन में रोजाना की तरह मरीजों का उपचार चल रहा है। तभी अचानक बेड नंबर 12 के ऊपर लगे वॉल फैन से धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते आग लग गयी। जिसके बाद वार्ड के मरीजों में दहशत फैल गयी। हालांकि मौके पर मौजूद स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग को बुझा दिया। जिसके बाद इमरजेंसी के रेड जोन में एडमिट मरीजों को एहतियात के तौर पर दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment