Latest News

Tuesday, June 24, 2025

Kanpur: उपभोक्ताओं पर FIR दर्ज कराने पर केस्को पर भड़का कांग्रेस नेताओं का आक्रोश, DM को ज्ञापन देकर रखी ऐसी मांग

 लगातार फॉल्ट के बाद सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के खिलाफ दो उपभोक्ताओं पर केस्को की तरफ से मुकदमा कराने का विरोध शुरू हो गया है. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. केस्केा की कार्रवाई का विरोध करते हुए नगर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि पहलेे भीषण गर्मी और बारिश के मौसम में लगातार फॉल्ट हो रहे हैं.



इसके चलते उपभोक्ताओ को कई कई घंटे त​क बिन बिजली के रहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गर्मी से परेशान उपभोक्ताओं ने फेसबुक पेज पर केस्को के खिलाफ टिप्पणी क्या कर दी. तो केस्केा प्रबंधन ने दो उपभोक्ताओं पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया. इन उपभोक्ताओं में अंकुर शुक्ला नाम का शख्स अधिवक्ता भी है. केस्केा की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वह उपभोक्ताओं केा सही से बिजली नहीं दे पा रहा है और अपनी आवाज उठाने पर उन पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केस्को एमडी यहां की बिजली व्यवस्था को संभाल नहीं पा रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री से केस्को एमडी को यहां से हटाने की मांग की गई है.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision