जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति आर्थिक रूप से बेहद कमजोर था और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। इलाज के अभाव में उसका स्वास्थ्य दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा था। जब यह मामला डॉ. राम किशोर निरंजन की जानकारी में आया, तो उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत पहल की और पीड़ित का संपूर्ण मेडिकल चेकअप एवं आवश्यक ऑपरेशन की व्यवस्था करवाई।
डॉ. निरंजन के इस सहयोग से न सिर्फ कैंसर पीड़ित को नया जीवन मिला, बल्कि उसके परिवार में भी उम्मीद की किरण जगी। इलाज के बाद अब मरीज की स्थिति में सुधार है और वह स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर है।
स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने डॉ. निरंजन की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि ऐसे अधिकारी समाज में हों, तो वंचितों की तकलीफें काफी हद तक कम की जा सकती हैं।
डॉ. राम किशोर निरंजन ने अपने इस कार्य के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया कि प्रशासनिक पद पर रहते हुए भी कोई व्यक्ति संवेदनशीलता और सेवा भावना के साथ जनहित में कार्य कर सकता है। उनका यह प्रयास निश्चित ही समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा देगा।
No comments:
Post a Comment