Latest News

Monday, December 7, 2020

पनकी में सिंदूर और लाल रंग मिले चार नरमुंड,मची सनसनी

कानपुर में पनकी स्थित काशीराम कॉलोनी में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां कूड़े के ढेर में चार नरमुंड पड़े मिले. नरमुंडों के मिलने की सूचना पर पुलिस में भी हड़कंप मच गया. मौके पर एसपी पश्चिम समेत फोर्स पहुंची. बताया जा रहा है कि नरमुंडों पर सिंदूर और लाल रंग भी लगा था. जिसकी वजह से तंत्र मंत्र की आशंका जताई जा रही है.


कांशीराम कॉलोनी के सामने कूड़े के ढेर में चार नरमुंड मिलने की सूचना पर यहां उसे देखने वालों का मजमा लग गया. शुरूआत में इस बात की सूचना फैली कि यहां पर चार बच्चों के नरमुंड मिले हैं. चूंकि इन पर सिंदूर और लाल रंग लगा था, इससे लोग तंत्रमंत्र की आशंका जताने लगे. मामले की जानकारी पर पनकी पुलिस भी यहां पर पहुंच गई. लोग इस बात से सशंकित नजर आए कि तंत्रमंत्र के लिए इन नरमुंडों का कहीं इस्तेमाल तो नहीं किया गया है. मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. एसपी पश्चिम अनिल कुमार का कहना है कि आसपास के लोगों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने आशंका जताई कि इन नरमुंडों को कहीं से लाकर यहां पर फेंका गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. नरमुंडों को पुलिस ने कब्जे में ​ले लिया. एसपी पश्चिम ने कहा कि जांच से ही सारी बातें सामने आ सकती हैं.


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision