Latest News

Monday, December 7, 2020

कानपुर:- कारोबारियों ने साधे सुर,कहा-रोज की तरह खुलेंगी बाजारें

 भारत के अलग-अलग राज्यों में चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए आठ दिसंबर को बंदी का एलान किया गया है. हालांकि शहर के कारोबार पर बंदी का कोई असर नहीं रहेगा. शहर के कारोबारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से साफ कहा कि वे अपनी दुकानें खोलेंगे लेकिन उन्हें बंद समर्थकों से सुरक्षा भी दिलाई जाए. अधिकारियों ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में रहेंगे, अगर को जबरन दुकान बंद कराए तो तुरंत फोन करें. 



ये बाजारें खुलेंगी 

थोक बाजारों में कलक्टरगंज, नयागंज सराफा, जनरलगंज, नौघड़ा, रामगंज, बिरहाना रोड सराफा, एक्सप्रेस रोड, मनीराम बगिया बिजली बाजार, मेस्टन रोड, लाटूश रोड, हालसी रोड, नई सड़क, नवीन मार्केट, पीपीएन मार्केट, माल रोड आदि बाजार रोज की तरह खुलेंगी. इसके साथ ही गुमटी नंबर पांच, लाल बंगला आदि बाजार भी खुलेंगे. बंदी को लेकर बाजारों में चर्चा रही लेकिन सभी संगठनों ने तय किया कि वे रोज की तरह ही अपनी बाजार खोलेंगे. शहर के दक्षिण क्षेत्र के बाजार मंगलवार को वैसे भी बंद रहते हैं, इसलिए वे अपनी साप्ताहिक बंदी के तहत बंद रहेंगे. यूपी डाइज एंड केमिकल एसोसिएशन के महामंत्री आरके सफ्फड़ के मुताबिक उनका संगठन बंद के साथ नहीं है और पूरा बाजार खुलेगा.


सीए की परीक्षा टली, अब 13 को होगी

भारत बंद को देखते हुए इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आॅफ इंडिया ने आठ दिसंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के उपाध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा के मुताबिक अब यह परीक्षा 13 दिसंबर को होगी. उनके मुताबिक यह फाउंडेशन का पहला पेपर प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस आॅफ अकाउंटिंग है.


प्रशासन और व्यापारी की बैठक में ये बातें आईं सामने 

दूसरी ओर जिला प्रशासन ने व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों को मंगलवार की बंदी के संबंध में बुलाया। इसमें व्यापारी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि वे बाजार बंद नहीं करेंगे. हालांकि दुकान खोलने के दौरान अगर कोई हंगामा या किसी तरह का विवाद करता है तो ऐसे लोगों से प्रशासन को सुरक्षा दिलानी चाहिए. एडीएम वित्त वीरेंद्र पाांडेय ने कहा कि सभी एडीएम, एसीएम, पुलिस अधिकारी क्षेत्र में रहेंगे। कोई भी परेशान करे तो तुरंत कंट्रोल रूम या अधिकारियों के नंबर पर सूचना कर सकते हैं. पुलिस व प्रशासन का जो वाट्सएप ग्रुप है। उस पर भी सूचना दे सकते हैं.


गल्ला मंडी पहुंचे एसीएम ने चेताया, बंदी में हंगामा न हो

गल्ला मंडी के आढ़तियों ने उत्तर प्रदेश खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले बंदी की घोषणा की है. सोमवार को जब आढ़ती बंदी को लेकर मंडी में बैठक कर रहे थे, तभी अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम आरपी वर्मा मंडी पहुंचे और व्यापारियों से बंदी के बारे में पूछा. व्यापारियों ने कहा कि कई और मंडी बंद का समर्थन कर चुकी हैं. इसलिए पीछे नहीं हट सकते. इस पर अपर नगर नगर मजिस्ट्रेट ने चेताया कि बंदी में कोई हंगामा ना हो. वहीं नयागंज में किराना कारोबारियों ने दोपहर एक बजे तक बंद करने की घोषणा की. इसके बाद बाजार खुल जाएगा. वहीं, गड़रियनपुरना में गुरुनानक आटो मार्केट के बाद मोटर मार्केट एसोसिएशन ने भी बंद की घोषणा की है. 


कंछल गुट तटस्थ 

किसानों के बंद के आह्वान से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने तटस्थ रहने का निर्णय लिया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने साफ कहा है कि संगठन बंद का ना तो समर्थन कर रहा है ना विरोध. इसलिए सभी जिलों के व्यापारी खुद दुकान खोलने या बंद करने का निर्णय लें. उन्होंने कहा कि वह किसानों के आंदोलन का जरूर समर्थन करते हैं. इसी तरह नौघड़ा कपड़ा कमेटी ने किसानों की मांगों का तो समर्थन किया लेकिन उसने बंद का विरोध किया है. 


हाथ जोड़कर दुकानें बंद कराएगा संयुक्त मोर्चा

किसानों के समर्थन में सोमवार को संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वावधान में सिविल लाइंस स्थित पूर्व सांसद के आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कहा कि किसानों के आंदोलन और बंद का संयुक्त विपक्षी मोर्चा समर्थन करता है. सभी विपक्षी दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता टोली बनाकर बाजारों में जाएंगे और हाथ जोड़कर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील करेंगे. उन्होंने कि चुनाव से पूर्व भाजपा ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने का वादा किया था लेकिन उसे अभी तक लागू नहीं किया. शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि नए बिल से किसानों को होने वाली परेशानी की जानकारी आम लोगों को देकर उन्हें बंद के अभियान से जोड़ा जाएगा. 

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision