Latest News

Monday, December 7, 2020

24 घंटे में आए 65 नए मामले,दो कोरोना संक्रमितों की मौत

कानपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. सोमवार को कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई. जिन दो मरीजों की मौत हुई, वह शिवाला और शास्त्रीनगर के हैं. कानपुर में अब तक कोरोना से 795 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं.


सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कुल सं​क्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 31147 पर पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या अब 903 पर आ गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 91 लोग स्वस्थ हो गए. इसमें 91 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. कानपुर में होम आइसोलेशन में अब तक 21331 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 8118 पर पहुंच गई है. सोमवार को 3990 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision