समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर कानपुर में किसान आंदोलन की तैयारी कर रहे सपाइयों पर पुलिस ने पहरा बिठा दिया है. शहर में गंगा बैराज से चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा से किसान यात्रा शुरू करने की तैयारी कर रहे सपा विधायक समेत नेताओं को पुलिस ने घरों में नजरबंद कर दिया है. घरों के अंदर मौजूद सपा नेताओं पर बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. सुबह सूरज निकलने से पहले ही पुलिस ने उनके घरों के बाहर तैनात कर दी गई है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर किसानों के समर्थन में किसान यात्रा का आयोजन जिलों में प्रस्तावित है. सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा गंगा बैराज से सोमवार को दोपहर एक बजे से कटरी स्थित गांवों में किसान यात्रा निकालने की तैयारी की थी. पुलिस सुबह ही सपा विधायक के सर्वोदय नगर अावास पर पहुंच गई और चारों तरफ से घेर लिया.
विधायक ने कहा कि आवास के बाहर पुलिस खड़ी है और अभी उनसे किसी भी पुलिस अफसर ने बात नहीं की है. किसान यात्रा के लिए समय पर घर से निकलेंगे और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बैराज पर एकत्र होने के लिए कहा गया है. वहीं समाजवादी युवजन सभा के सर्वेश यादव काे भी घर पर नजरबंद कर दिया गया है. उनके घर के बाहर भी पुलिस तैनात कर दी गई है.
सपा के नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने बताया कि 8 दिसंबर मंगलवार को घंटाघर चौराहा से किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है. सभी कार्यकर्ताओं को एकत्र होने को कहा गया है. फिलहाल वह भी घर से बाहर है. ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि किसानों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा, सपा हर हाल में किसानों के साथ खड़ी है.
No comments:
Post a Comment