दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को श्री गुरू सिंह सभा ने भी अपना समर्थन दिया है. इसको लेकर सभा की बैठक हुई, जिसमें किसानों के आंदोलन का समर्थन किया गया. किसानों के समर्थन में रविवार को गुरूद्वारों में अरदास करने के साथ ही मोतीझील से सभी धर्मों के प्रतिनिधि कैंडल मार्च और सर्वधर्म अरदास सभा करेंगे.
श्री गुरू सिंह सभा के प्रधान हरविंदर सिंह लॉर्ड ने बताया कि कानपुर की 50 से अधिक गुरूद्वारा कमेटियों और सिख संस्थाओं ने इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने बताया कि आंदोलन में शामिल किसानों की सफलता के लिए रविवार को सभी गुरूद्वारों में अरदास होगी. उन्होंने कहा कि जब किसान अपने हक की आवाज को उठा रहे हैं, ऐसे में सभी को उनके समर्थन के लिए आगे आना चाहिए. इस दौरान प्रधानमंत्री से मांग की जाएगी कि किसानों की मांगों पर सहानुभूति विचार किया जाए. इसके लिए मोतीझील स्थित गुरू गोविंद सिंह द्वार पर सभी धर्म और वर्ग के लोग शामिल होंगे. यहां पर शाम को कैंडल जलाकर किसानों के आंदोलन की सफलता के साथ सर्वधर्म अरदास सभा होगी. किसानों को समर्थन देने वालों में गुरुद्वारा कीर्तनगढ गुमटी , गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब , गुरुद्वारा पांडू नगर , गुरुद्वारा ब्लाक नम्बर 4 गोविन्द नगर , गुरुद्वारा माता गुजरी लेबर कालोनी गोविन्द नगर , गुरुद्वारा ब्लाक 11 गोविन्द नगर , गुरुद्वारा माता साहिब कौर लाल बंगला , गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा हरजिन्दर नगर , गुरुद्वारा रतनलाल नगर , गुरुद्वारा किदवई नगर , गुरुद्वारा रामगरिया लाल बंगला , गुरुद्वारा रंजीत नगर , गुरुद्वारा नसीमाबाद , गुरुद्वारा शास्त्री नगर , गुरुद्वारा प्रतापगढ गडरियन पुरवा , गुरू सेवक जत्था , दसमेश शस्त्र दल , दीप सेवा दल , रंजीत नगारा , सन्त लोंगोवाल फॉउनडेशन , खालसा दल , सिंह सोलजर आदि संगठन शामिल हैं.

No comments:
Post a Comment