Latest News

Saturday, December 5, 2020

कानपुर में कोरोना के 69 नए मामले, एक्टिव केस आए हजार के नीचे

कानपुर में जहां कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही हैं, वहीं मौतों का सिलसिला रूक नहीं रहा है. शुक्रवार को तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. जिन मरीजों की मोत हुई वह पटकापुर, किदवईनगर और ककवन के हैं. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 790 पर पहुंच गई है.


सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 31018 पर पहुंच गई है. नए केस में आयी कमी से एक्टिव केस भी कम होने लगे हैं. एक बार फिर से एक्टिव केस की संख्या हजार के आंकड़े के नीचे आयी है. कानपुर में अब कोरोना के 974 एक्टिव केस हैं.वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरेना से 117 लोग स्वस्थ हो गए. इसमें 29 मरीज विभिन्न अस्प्ताल से डिस्चार्ज हुए जबकि 88 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गयाण् कानपुर में होम आइसोलेशन में अब तक 21155 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 8098 पर पहुंच गई है. शुक्रवार को 3939 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision