प्रदर्शन करने की तैयारी कर चुके विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ताओं का राजनीतिक समीकरण तब बिगड़ गया जब वे घर से निकलने ही वाले थे. प्रशासन ने सुबह 10 बजे से नेताओं के घर पर डेरा डाल दिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में सुबह साढ़े 11 बजे धरना अौर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने पहले पहुंचकर सारा खेल बिगाड़ दिया था. नगर अध्यक्ष, सपा विधायक समेत सभी बड़े अाला पदाधिकारियों को पुलिस ने घरों में नजर बंद कर दिया गया था. ऐसे में चेतावनी देते हुए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि शिक्षक पार्क जाने के लिए घर से निकलेंगे. पदाधिकारियों व कार्यकर्ताअों से समय पर पहुंचने के लिए कहा गया है, पुलिस चाहे तो गिरफ्तार कर ले.
कांग्रेसी भी हुए नजरबंद
प्रदर्शन के लिए सुबह पूर्व सांसद सुभाषिनी अली को निकल ही रही थीं कि उन्हें उनके घर में ही रोक दिया गया था. उन्हें 11 बजे शिक्षक पार्क से जुलूस निकालना था। विधायक सुहैल अख्तर अंसारी के खपरा मोहाल स्थित आवास के बाहर पुलिस ने डेरा डाला तो उन्हें नीचे ही नहीं उतरने दिया. शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री के घर भी क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज पहुंचे और नीचे उतरते ही उन्हें नजरबंद किए जाने की सूचना दी. उधर, विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं करिश्मा ठाकुर के घर भी रेलबाजार पुलिस पहुंच गई. फिलहाल अभी ऊषारानी कोरी के घर पर पुलिस ने पहरा बिठा दिया है। नगर ग्रामीण में फूलबाग में किसानों के पक्ष में आंदोलन का आह्वान किया था. इसके चलते कई बड़े नेता स्वामीनाथ गिरी, जयशंकर द्विवेदी, निमित मिश्रा कार्यकर्ताओं के साथ उनके घर पहुंचे थे, जहां पुलिस ने सभी को बिठा लिया.
शहर कांग्रेस कमेटी ने किसानों के समर्थन में मेस्टन रोड में कार्यक्रम का आयोजन किया था. कांग्रेस कार्यकर्ता यहां अर्धनग्न अवस्था में सद्बुद्धि हवन करने वाले थे. इतना ही नहीं प्रदर्शन को और व्यापक बनाने के लिए फूलबाग में नगर ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसान नेताओं के साथ धरना प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी. चूंकि बड़े नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर लिया है फिर भी आयोजन स्थल पर पुलिस तैनात कर दी गई है ताकि कार्यकर्ता कार्यक्रमों को अंजाम न दे सके.


No comments:
Post a Comment