कानपुर में कोरोना के कम होते मामलों के बीच पांच साल के संक्रमित बच्चे की मौत हो गई. इस बच्चे का इलाज एसजीपीजीआई लखनउ में चल रहा था. इसके साथ ही अब तक 796 कोरोना संक्रमित अपनी जान गवां चुके हैं.
वहीं, सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही अब कुल संक्रमित मामलों की संख्या 31,201 पर पहुंच गई है. एक्टिव केस भी घटकर अब 878 पर पहुंच गए हैं. मंगलवार को कोरोना से 78 संक्रमित स्वस्थ हो गए. इसमें 11 विभिन्न हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए, वहीं, 67 का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. कानपुर में अब तक 21398 संक्रमित होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8129 संक्रमित मरीज हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. मंगलवार को 3674 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:
Post a Comment