बर्रा के संजीत यादव हत्याकांड का मामला एक बार फिर से गर्मा गया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बर्रा पांच पहुंचकर संजीत के परिजनों से मुलाकात की. करीब 15 मिनट तक संजीत के परिजनों से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया कि वह संजीत को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. सपा सरकार आने पर मामले की सीबीआइ जांच का भी उन्होंने भरोसा दिया. बता दें कि संजीत यादव हत्याकांड के खुलासे को लेकर उसके परिजन पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थे,राष्ट्रीय स्तर तक यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. इसी को लेकर बुधवार दोपहर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संजीत के परिजनों से मिलने पहुंचे.
अखिलेश के यहां पहुंचते ही सपा कार्यकर्ताओं में नारेबाजी की. यहां पर संजीत के परिजनों को वह आश्वस्त करते हुए कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर इस मामले की सीबीआइ जांच करायी जाएगी. किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इससे पहले संजीत के घर जाने वाली सड़क पर भीड़ एकत्र होने के मद्देनजर गलियों को बैरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया. सिर्फ सपा अध्यक्ष् का काफिला ही अंदर आ पाया. सपा अध्यक्ष के मिलने से पहले एसपी साउथ भी संजीत के परिजनों से मिले और बताया कि अभी जांच चल रही है. दोषियों को सजा दिलाने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इसके बाद वह नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय भी पहुंचे. यहां पर उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कई मुद्दे उठाए.

No comments:
Post a Comment