कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर उन्नाव में पटरी चटकने से गुरुवार की सुबह ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया. पेट्रोलिंग कर रहे कर्मी ने घटना के बारे में गंगापुल बायां किनारा रेलवे स्टेशन मास्टर व रेलपथ विभाग के इंजीनियर को बताया. इस दौरान करीब दो घंटे तक ट्रेनों का आवागमन ठप रहा. गुरुवार दोपहर एक बजे तक ट्रेनों का परिचालन कॉशन से शुरू हुआ, इससे लखनऊ से आ रही ट्रेनें प्रभावित रहीं. रेलपथ विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विकास कुमार के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान कर्मचारी रामपति की नजर टूटी पटरी पर गई. लखनऊ से एक मालगाड़ी उन्नाव से होते हुए कानपुर आ रही थी. टूटी पटरी का पता लगने पर ट्रेन को सहजनी रेलवे क्राॅसिंग के पास राेका गया. करीब दो घंटे की मशक्कत बाद क्लिप से पटरी बांधी गई. ज्वाइंट हिस्से के पास दिक्कत होने से ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. इसके बाद कॉशन देकर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया.
गुरुवार दोपहर करीब एक बजे के बाद ब्लॉक मिलने पर पटरी बदलने का कार्य शुरू किया गया. प्रभावित ट्रेनाें में गोमती एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें व मालगाड़ी रहीं. पटरी बदलने के लिए दोपहर एक बजे के बाद करीब ढाई घंटे के लिए रेल यातायात को रोका गया. इसमें भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. वहीं, घटना की जानकारी लखनऊ रेल मंडल के अधिकारियों को दी गई है.
No comments:
Post a Comment