Latest News

Thursday, December 3, 2020

कानपुर लायर्स एसोसिएशन चुनाव की मतगणना 14 दिन बाद शुरू,

लॉयर्स एसोसिएशन में 14 दिन पहले हुए मतदान के बाद अब मतगणना का नंबर भी आ गया। गुरुवार को सुबह 10 बजे से पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मतगणना शुरू कराई गई है। शाम तक अध्यक्ष व महामंत्री पद के नतीजे पहले घोषित किए जाएंगे।


लॉयर्स एसोसिएशन में 19 नवंबर को मतदान हुआ था। चुनाव विवाद में फंसने के बाद यूपी बार काउंसिल ने मतगणना पर रोक लगाते हुए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी। समिति ने दो बार इस मामले में सुनवाई की और अंतत: एल्डर्स कमेटी को निर्णय लेने का अधिकार सौंप दिया। इसके बाद एल्डर्स कमेटी ने 30 नवंबर को मतगणना कराने का निर्णय लिया था लेकिन फोर्स न मिलने के चलते इसे 3 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया।

गुरुवार की सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू होनी थी लेकिन वह 10 बजे से शुरू हुई। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन युद्धवीर सिंह चौहान ने बताया सबसे पहले अध्यक्ष और महामंत्री पदों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। समय रहा तो आगे के पदों के लिए भी मतगणना शुरू कराकर नतीजे घोषित करने का पूरा प्रयास रहेगा। बतातें चलें कि बूथ नंबर सात और आठ पर हंगामा होने के चलते एक घंटा पहले मतदान रोक दिया गया था जिसे लेकर प्रत्याशियों को आपत्ति थी। उनका कहना था कि एक हजार से ज्यादा अधिवक्ता अपने मतों का प्रयाेग नहीं कर सके जिससे उनकी जीत हार पर असर पड़ सकता है। इसी विवाद के चलते लॉयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यूपी बार काउंसिल में शिकायत की थी।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision