Latest News

Thursday, December 3, 2020

कानपुर :- पुलिस को देखकर भागे तस्कर,पुलिस ने पचास से ज्यादा मवेशी कराए मुक्त

महाराजपुर में पुलिस ने घेराबंदी करके के एक कंटेनर में बंद पचास से ज्यादा गोवंश मुक्त कराए हैं लेकिन गो-तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस गोतस्करों की तलाश में पूरी रात पुरवामीर के जंगल में कांबिंग करती रही लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पुलिस ने मौके से हरियाणा के पंजीकृत नंबर वाला एक कंटेनर भी कब्जे में लिया है.

कानपुर-फतेहपुर सीमा पर महाराजपुर के पुरवामीर में बुधवार देर रात पुरवामीर चौकी इंचार्ज नीरज बाबू एमजीए काॅलेज के पास बनी पिकेट पर ड्यूटी के दौरान मौजूद थे. देर रात एमजीए काॅलेज के पीछे घने जंगल से पुलिस को कुछ लोगों की चहल कदमी समझ में आई. बदमाशों की आशंका पर चौकी इंचार्ज हमराही सिपाहियों के साथ जंगल की तरफ बढ़े तो एक कंटेनर पर आधा दर्जन लोग गोवंश लादते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने घेराबंदी करके आवाज लगाई तो गोतस्कर गोवंशों को छोड़कर जंगल की तरफ निकल भागे.


चौकी इंचार्ज की सूचना पर महाराजपुर थाने की पुलिस व पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर आरोपितों की तलाश में घेराबंदी की. गुरुवार सुबह तक पुलिस जंगल में गोतस्करों की तलाश करती रही लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए. कंटेनर में भरे लगभग पचास से ज्यादा गोवंशों को पुलिस ने मुक्त कराया. थाना प्रभारी महाराजपुर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से आरोपितों का एक कंटेनर पकड़ा गया है, जिसमें गोवंश ले जाए जा रहे थे. कंटेनर हरियाणा के नंबर पर पंजीकृत है. आरोपितों के खिलाफ गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात गोतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा, गोतस्करों की तलाश की जा रही है.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision